शिवानी इंटर कालेज टेबल टेनिस चैंपियन

राजगढ़ –इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब में आयोजित इंटर कालेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का खिताब शिवानी ने अपने नाम किया। उपनिदेशक खेल व पीआर इटरनल विश्वविद्यालय बड़ू साहिब एमके खन्ना ने बताया कि उत्तर भारत में लड़कियों के इस प्रथम इटरनल विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर कालेज टेबल टेनिस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीन शैक्षणिक विभाग डा. बोपाराय व डीन छात्र कल्याण विभाग जसवंत सिंह बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए। उन्होंने प्रतियोगिता के आयोजन के लिए उपनिदेशक खेल पीके खन्ना को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन से छात्राओं को खेलों में न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है, बल्कि प्रतिस्पर्धा की भावना भी उत्पन्न होती है। एमके खन्ना ने बताया कि पूरी प्रतियोगिता में शिवानी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए इंटर कालेज का खिताब जीतकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान कई रोचक मुकाबले खेले गए। शिवानी ने कड़े मुकाबले में रमप्रीत को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में मंदीप कौर को पराजित किया। उसके बाद सेमीफाइनल में सपना भारद्वाज को हराते हुए फाइनल का सफर तय किया। दूसरे पुल में पल्लवी ने क्वार्टर फाइनल में राजविंद्र, जबकि सेमीफाइनल में रूपिंद्र को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के फाइनल में शिवानी और पल्लवी के बीच भी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन अंत में खिताब शिवानी के नाम रहा और इंटर कालेज टेबल टेनिस में वह प्रथम स्थान पर रही। पल्लवी ने दूसरा, सपना ने तीसरा, जबकि रूपिंद्र ने चौथा स्थान प्राप्त किया। रमप्रीत और मंदीप कौर को सबसे होनहार खिलाड़ी के इनाम से नवाजा गया।