शीतला एकेडमी ने जीते मेडल

By: Oct 16th, 2019 12:20 am

रेस्लिंग में तीन पहलवानों ने पदक हासिल कर चमकाया नाम

डैहर –डैहर उपतहसील की शीतला रेस्लिंग एकेडमी के पहलवानों ने बेस्ट प्रो कबड्डी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा मथुरा में 11 से 13 अक्तूबर तक आयोजित बेस्ट प्रो नेशनल स्पोर्ट्स गेम्स 2019  में  रेस्लिंग खेल में दो गोल्ड व एक सिल्वर मेडल झटकते हुए अपनी एकेडमी व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शीतला एकेडमी के युवा पहलवान सौरव  निवासी मल्यावर जिला बिलासपुर ने 50 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड, अभिषेक निवासी ननावां जिला बिलासपुर ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल और शिवांश निवासी मल्यावर ने 55 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक झटका है। समस्त पहलवानों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी एकेडमी के  कोच चमन चंदेल, अनिल कुमार और हरीश मिन्हास सचिव स्पोर्ट्स डिवेलपमेंट एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश को दिया है। शीतला रेस्लिंग एकेडमी के कोच चमन चंदेल और अनिल कुमार ने एकेडमी के पहलवानों की राष्ट्रीय खेलों में दो गोल्ड व एक रजत पदक जीतने की बड़ी उपलब्धि पर बधाई दी है। अब शीतला एकेडमी के तीनों पहलवान अंतरराष्ट्रीय इंडो नेपाल प्रतियोगिता जो 21 से 26 अक्तूबर तक आयोजित होगी, में भाग लेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App