शेयर बाजार में दिनभर उतार-चढ़ाव, सेंसेक्स 362 अंक गिरकर बंद

By: Oct 1st, 2019 5:11 pm
 

 

शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ खुले, लेकिन दोपहर 2 बजे के बाद बैंकिंग सेक्टर टूटने से इसमें भारी गिरावट आने लगी. सुबह कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 228 अंकों की मजबूती के साथ 38,895 पर खुला. सुबह के मुकाबले दोपहर 2.15 बजे तक सेंसेक्स में 920 अंकों की गिरावट आ चुकी थी. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 362 अंकों की गिरावट के साथ 38,305.41 पर बंद हुआ.

निफ्टी 114 अंक की गिरावट के साथ 11,359.90 पर बंद हुआ. बैकिंग और वित्तीय शेयरों में भारी बिकवाली देखी गई. निफ्टी मिडकैप और स्मालकैप सूचकांक में 1.8 फीसदी की गिरावट देखी गई. सभी सेक्टर में गिरावट देखी गई. निफ्टी बैंक, ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी में 1 से 4 फीसदी की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 में गिरावट देखी गई.

यस बैंक सबसे निचले स्तर पर

दिन में कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर अब तक के सबसे निचले स्तर पर 29.05 रुपये पहुंच गए हैं. इसका बाजार पूंजीकरण 8,000 करोड़ रुपये से नीचे चला गया है. दिन में कारोबार के दौरान यस बैंक के शेयर 30 फीसदी तक टूट गए.  आरबीएल बैंक के शेयर 20 फीसदी तक टूट गए. असल में मध्यम आकार के कॉरपोरेट के कर्जों का समाधान इस वित्त वर्ष में शुरू हुआ है जिसके लपेटे में कई बैंक आ रहे हैं. यस बैंक के बड़े स्तर पर इंडिया बुल्स को कर्ज देने की खबर से इसके शेयर कई दिन से टूट रहे हैं, हालांकि इसके सीईओ ने इन खबरों को अफवाह बताया है. 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App