शेयर बाजार में संवत 2076 की बढ़िया शुरुआत, टाटा मोटर्स में बंपर खरीदारी

By: Oct 28th, 2019 10:37 am

नए कारोबारी संवत 2076 की मजबूत शुरुआत हुई। शेयर बाजार में लिवाली का जोर दिखाई दिया और दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का एक घंटे का सत्र बढ़त के साथ बंद हुआ। सबसे ज्यादा बढ़त टाटा मोटर्स के शेयरों में दर्ज की गई। टाटा सन्स ने टाटा मोटर्स को 6500 करोड़ रुपये का बूस्टर दिया, जिससे निवेशक खुश हैं और ट्रेडिंग ते दौरान कंपनी का शेयर 18% क चढ़ गया। इस सत्र में सेंसेक्स 192.14 अंकों की बढ़त के साथ 39,250 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 44 अंक चढ़कर 11,628 पर ठहरा। सेंसेक्स ने 339.31 अंकों और निफ्टी ने 63.55 अंकों की वृद्धि के साथ कारोबार की शुरुआत की।

22 शेयर ऊपर, 8 नीचे
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही, जबकि 8 में गिरावट दर्ज की गई।

सबसे तेज 5 शेयर
सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में टाटा मोटर्स (16.54%), यस बैंक (4.99%), ऐमऐंडएम (2.26%), वीईडीएल (2.18%) और इन्फोसिस (1.79%) शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App