श्रीरेणुकाजी मेला को 67 ने दिया ऑडिशन

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

रेणुकाजी के कुब्जा पैवेलियन में संगड़ाह उपमंडल के लोक कलाकारों ने लिया भाग

श्रीरेणुकाजी –अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला-2019 के लिए बुधवार को श्रीरेणुकाजी के कुब्जा पेवेलियन में लोक कलाकारों के ऑडिशन का आयोजन किया गया। संगड़ाह उपमंडल के कलाकारों के लिए आयोजित इस ऑडिशन में कुल 67 लोक कलाकारों ने भाग लिया। इससे पूर्व मंगलवार को शिलाई उपमंडल के कफोटा में शिलाई और पांवटा साहिब उपमंडल के लोक कलाकारों के लिए ऑडिशन का आयोजन किया गया था, जिसमें इन दोनों मंडलों के 70 कलाकारों ने भाग लिया और रेणुका विकास बोर्ड द्वारा गठित ऑडिशन कमेटी में राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की संगीत प्राध्यापक डा. सविता सहगल, सूचना जनसंपर्क विभाग से गीत एवं नाटक प्रभाग के सेवानिवृत्त उपनिदेशक मेला राम शर्मा सिरमौर के जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के संगीत प्राध्यापक देवराज शर्मा और जिला लोक संपर्क कार्यालय के नाट्य निरीक्षक मनोज भारद्वाज शामिल हैं। सिरमौर के जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा ने बताया कि राजगढ़ उपमंडल के लिए कलाकारों की ऑडिशन 25 अक्तूबर को अंबेडकर भवन राजगढ़ में होगी, जबकि नाहन उपमंडल और जिला के सभी उपमंडल में छूटे हुए कलाकारों के लिए एसएफडीए नाहन में 29 तारीख को ऑडिशन का अंतिम दौर होगा। उन्होंने बताया कि इस ऑडिशन में कमेटी द्वारा चुने हुए कलाकारों को रेणुका मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उपमंडल अधिकारी नागरिक नाहन एवं रेणुका विकास बोर्ड के सदस्य सचिव विवेक शर्मा ने बताया कि सिरमौर जिला में अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा मंडी शिवरात्रि, रामपुर लवी, मिंजर चंबा और ग्रीष्म महोत्सव शिमला की तर्ज पर कलाकारों के ऑडिशन पहली बार किए जा रहे हैं और इसका मूल उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय श्रीरेणुकाजी मेला के दौरान अच्छे कलाकारों को मंच प्रदान करना है।

 

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App