संजना-मानसी और इकबाल ने जीती हाफ मैराथन

By: Oct 20th, 2019 12:20 am

पालमपुर – आपदा प्रबंधन कार्यक्त्रम समर्थ-2019 के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने संयुक्त तत्त्वावधान में हाफ मैराथन का आयोजन किया गया। उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने हाफ  मैराथन का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन में पालमपुर उपमंडल के 11 सरकारी तथा निजी स्कूलों के 470 बच्चों ने भाग लिया। मैराथन अंडर-14 एवं अंडर-18 लड़के और लड़कियों के लिए आयोजित की गई। मैराथन बतरा मैदान से आरंभ होकर होटल टी-बड, बुटेल चौक, मंगलानी गारमेंट्स चौक, नए बस अड्डे़ होते हुए बतरा मैदान में समाप्त हुई। लड़कियों के अंडर 14 वर्ग में संजना और मानसी ने पहला, नैणा ने दूसरा और मुस्कान ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि लड़कों के वर्ग में इकबाल पहले, मिथुन दूसरे और षुभम तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-18 लड़कियों में संगम और याषिता पहले, अक्षिता दूसरे और अनन्या तीसरे स्थान पर रहीं जबकि लड़कों के वर्ग में राघवेंद्र ने पहला, अभय ने दूसरा और सौरभ ने तीसरा स्थान हासिल किया। जिसमें अंडर-14 में प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए दूसरा पुरस्कार 1100 रुपए और तीसरा पुरस्कार 800 रुपये तथा अंडर-18 में प्रथम पुरस्कार 2100 रुपए, दूसरा पुरस्कार 1500 रुपए और तीसरा पुरस्कार 1000 रुपए प्रदान किया गया। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि किसी भी आपदा में बचाव और जागरूकता से आपदा के प्रभावों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है और युवाओं तक जानकारी तथा जागरूकता पहुंचा कर आपदाओं के प्रभावों को कम किया जा सकता है। उन्होंने इस अवसर पर हाफ मैराथन में सभी श्रेणियों में पहले तीन स्थानों पर रहे विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में एसडीएम पंकज शर्मा डीएसपी अमित शर्मा, तहसीलदार वेद प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App