संडोली के जंगल में महिला की गली-सड़ी लाश मिली

बीबीएन –औद्योगिक कस्बे बद्दी के तहत ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के जंगल से पुलिस ने एक महिला की शव गली-सड़ी अवस्था में बरामद की है। महिला की लाश करीब एक सप्ताह पुरानी है, पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ स्थित अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के तहत लंडेवाल गांव के जंगल से पुलिस ने एक महिला का शव संदिग्ध हालातों में बरामद किया है, सोमवार सुबह जब लंडेवाल निवासी फकीर चंद जंगल की तरफ गया तो उसने देखा किसी महिला का शव औंधे मुंह पड़ा है और बुरी तरह से दुर्गंध आ रही है। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मामले की जांच कर रहे एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि मृतक महिला की शिना त नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में महिला प्रवासी प्रतीत हो रही है और उसकी उम्र लगभग 40 वर्ष के करीब है। पुलिस के अनुसार हालात देखकर ऐसा लग रहा है महिला का पैर स्लिप होने से वह औंधे मुंह गिरी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि लंडेवाल के जंगल में महिला का गला सड़ा शव बरामद हुआ है। शव की हालत इतनी खराब है कि चेहरा बुरी तरह से बिगड़ चुका है, जिसके चलते उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। एएसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के असल कारणों से पर्दा उठ पाएगा , फिलवक्त पुलिस हर पहलू को मद्देनजर रखते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है।