संतोषगढ़ चौकी का एएसआई लाइनहाजिर

By: Oct 17th, 2019 12:20 am

एनडीपीएस और खनन के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर गिरी गाज, एसपी ने की कार्रवाई

ऊना –एनडीपीएस और खनन मामलों को लेकर संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने को लेकर संतोषगढ़ चौकी (एएसआई) प्रभारी पर कार्रवाई की गाज गिरी है। वहीं, अन्य थाना,चौकी प्रभारियों को भी भविष्य में खनन माफिया और नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए गए हैं। बुधवार को एनडीपीएस और खनन मामलों को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने की। बैठक में जिला में खनन माफिया द्वारा चलाई जा रही पोकलेन को जब्त करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए गए। यही नहीं सात दिनों के भीतर यह अधिकारी अपनी रिपोर्ट भी जमा करवाएंगे। 24 अक्तूबर की तारीख रिपोर्ट जमा करवाने के लिए निर्धारित की गई है। वहीं, यह भी निर्देश दिए गए कि कोई भी पोकलेन जिला में नहीं चलनी चाहिए पूरी तरह से शून्य टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जाना चाहिए। इसके अलावा बैठक में अवैध तरीके से चल रही जेसीबी को भी जब्त करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि ऊना पुलिस की ओर से नशा माफिया और खनन माफिया की कमर तोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। उसे सफलता भी मिल रही है। खनन माफिया पर लगातार की जा रही कार्रवाई के चलते खनन माफिया में भी हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, अब पुलिस द्वारा खनन माफिया द्वारा चलाई जा रही पोकलेन को भी जब्त करने का अहम निर्णय लिया गया है। इससे माफिया पर शिकंजा कसा जाएगा। अभी हाल ही में भी पुलिस द्वारा एएसपी विनोद धीमान की अगवाई में माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी। वहीं, अब खनन और एनडीपीएस के खिलाफ संतोषजनक कार्रवाई नहीं करने पर एएसआई संतोषगढ़ पर कार्रवाई की गाज गिरी है। इससे पहले भी यह कोताही करने पर पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिर चुकी है। बहरहाल, ऊना पुलिस द्वारा जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा है।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App