संधोल में आते-जाते मुंह चिढ़ा रही शिलान्यास पट्टिकाएं

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

संधोल – प्रदेश में नई सरकार के गठन के तुरंत बाद जनवरी माह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के धर्मपुर दौरे के दौरान संधोल में हुए ताबड़तोड़ शिलान्यासों के बाद क्षेत्र को आस बंधी थी कि अरसे भर से उपेक्षित रहे इस क्षेत्र में विकास की बयार बहेगी। इसके चलते ठप पड़े विकास कार्यों को भी गति मिलेगी, लेकिन कतार बद्ध हुए दस शिलान्यासों में से नौ माह बाद उनके निर्माण के नाम पर अभी तक एक इंच भी अमल नहीं हुआ।  मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इन शिलान्यास की पटिकाएं आज भी तहसील मुख्यालय के बाहर लोंगो को आते-जाते मुंह चिढ़ा रही हैं। इनमें सबसे प्रमुख कार्य डेढ़ दर्जन पंचायतों की 23000 आबादी की स्वस्थ्य की गरज से बनने वाला सौ बिस्तर वाला अस्पताल है, जो करीब 30 करोड़ की लागत से बनेगा,  लेकिन बिना सड़क और जगह की अभी तक कोई समुचित व्यवस्था न होने की वजह से अभी तक इसका न टेंडर लग पाया न कोई विकल्प बन पाया है। ऐसे में क्षेत्र का ड्रीम प्रोजेक्ट कब पूरा होगा इसका समय अभी तय नहीं है, जबकि पिछले अर्से भर से यहां स्वस्थ्य सेवाओं के नाम पर सिविल हस्पताल तो है, लेकिन सुविधाएं डिस्पेंसरी तक ही सीमित हैं। यही हाल राजकीय औद्योगिक संस्थान का है, जिसे यहां बने हुए 11 वर्ष हो चुके हैं। अभी तक इसे अपना भवन नसीब नहीं हुआ है, जबकि इसका शिलान्यास भी इनके ही करकमलों से हुआ है। उधर, तीन पुल जो साल भर दर्जनों गांव को जोड़ेंगे उनका भी वर्षों से मिल रहे आश्वासनों के बाद शिलान्यास तो हुआ, लेकिन उसके बाद उनका कोई नामलेवा भी नहीं रहा है।  ये पुल जरेड़ व छंब, मसौत खड़ व कनुहि व दयोल लहसनी नाला के बीच बनने थे, लेकिन अभी शिलान्यास की वर्षगांठ होने वाली है, लेकिन इनका निर्माण कब होगा इसका अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है। ऐसे में संधोल का मिनी सचिवालय, कुजाबलह का पुल, बलयाली-दयोल-कनुहि पेयजल योजना, रेशम का प्रदर्शन व प्रशिक्षण केंद्र, राजस्व भवन से लेकर केंद्रीय विद्यालय तक सभी शिलान्यास कतारबद्ध अपने-अपने स्थान पर आज भी इस उम्मीद से कायम हैं कि कभी तो कोई कार्य मुकम्मल होंगे और लोग खुद को आदर्श विधानसभा क्षेत्र का अंग बनेंगे। इन सब विकास कार्यों के अगले एक्शन प्लान के बारे में जब निर्माण विभाग के एक्सईएन जेपी नायक से बात की तो उन्होंने बताया कि आईटीआई के नाम हुई जमीन की इन्वेस्टिगेशन जारी है तीन पुलों के टेंडर शीघ्र खोले जाने प्रक्रिया  जारी हैं और मिनी सचिवालय के टेंडर 22 अक्तूबर को खोले जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App