संस्कृत ज्ञान में पवन प्रदेश भर में अव्वल

By: Oct 16th, 2019 12:29 am

अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार की प्रतियोगिता में चमकाया नाम

चंबा –अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के तत्त्वावधान ने आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2018-19 में डिग्री कालेज चंबा के छात्र पवन कुमार ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। मंगलवार को कालेज परिसर में प्राचार्य डा. शिवदयाल ने पवन कुमार को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित कर हौसला अफजाई की। उन्होंने साथ ही पवन कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी ओर से शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि अक्तूबर 2018 में पूरे हिमाचल में इस परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें हिमाचल प्रदेश के हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस परीक्षा में डिग्री कालेज चंबा के पवन कुमार को ओवरआल विजेता घोषित किया गया। गत 12 अक्तूबर को सरस्वती विद्या मंदिर विकास नगर शिमला में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डा. सिकंद्र कुमार ने पवन कुमार को स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। उधर, परीक्षा के कालेज प्रभारी प्रो. अविनाश ने कहा कि पवन कुमार ने इस परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चंबा जिला का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पवन कुमार चुराह तहसील के सनवाल क्षेत्र से संबंध रखते हैं तथा पढ़ाई व अन्य गतिविधियों में भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रो. रघुवीर, डा. हेमंत पाल व डा. मनेश विशेष तौर से मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App