सड़क किनारे न सजाएं दुकानदारी

By: Oct 23rd, 2019 12:20 am

एसडीएम किरण भड़ाना ने नादौन बाजार में अतिक्रमण को लेकर दुकानदारों को दी चेतावनी

नादौन –मंगलवार देर सायं नादौन के बाजारों में उस समय हड़कंप मच गया जब एसडीएम किरण भड़ाना की अगवाई में दुकानदारों को अतिक्रमण को लेकर चेतावनी देने का क्रम आरंभ हुआ। इस दौरान थाना प्रभारी प्रवीण राणा तथा एसआई चुनी लाल भी उनके साथ रहे। एसडीएम ने स्थानीय पत्तन बाजार से लेकर पूरे बाजार तथा एनएच किनारे दुकानदारों को नियमों का पालन करने के लिए सख्त हिदायत दी। उन्होंने दुकानदारों को बाजार में किसी भी प्रकार के पटाखे बेचने के प्रति भी चेतावनी दी। उन्होंने बाजारों में दुकानों के आगे किए गए किसी भी प्रकार के अतिक्रमण के प्रति उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि बाजार में लोगों की आवाजाही में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं होनी चाहिए। उन्होंने दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति भी जागरूक किया और दुकानों में डस्टबिन रखने की हिदायत दी। दुकानों के आगे पड़े कूड़ा-कर्कट को लेकर भी उन्होंने सख्त रुख अपनाया। इसके बाद प्रशासन की पूरी टीम ने स्थानीय बस अड्डा के दुकानदारों को नियमों के पालन की सख्त हिदायत दी। उन्होंने बस अड्डा से लेकर स्थानीय उपडाकघर तक एनएच किनारे काम करने वाले दुकानदारों को सड़क किनारे सामान न रखने का कहा। जिन दुकानों के आगे गंदगी पड़ी थी उन्हें भी सख्त हिदायत दी गई। वहीं दुकानों के बाहर दिन के समय वाहन न खड़े करने को कहा। उन्होंने कड़े निर्देश दिए हैं कि यदि कोई दुकानदार बिना स्वीकृति के पटाखे बेचता हुआ पकड़ा गया, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी। सुरक्षा की दृष्टि से बाजार में किसी भी सूरत में किसी भी दुकानदार को पटाखे बेचने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके लिए बस अड्डा के निकट स्कूल मैदान में दुकानदारों को अपनी अस्थायी दुकानें लगाने के लिए स्वीकृति दी जाएगी। वहां पर भी प्रशासन की ओर से सुरक्षा के लिहाज से हर संभव प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम नादौन एवं आईएएस अधिकारी किरण भड़ाना ने बताया कि जो भी दुकानदार पटाखों की बिक्री करना चाहते हों वे समय रहते उनके कार्यालय में लाइसेंस बनवा सकते हैं, क्योंकि अंतिम दिन लाइसेंस नहीं बनाए जाएंगे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App