सड़क से जुड़ेंगे गुम्मा-रोप पद्धर

By: Oct 19th, 2019 12:20 am
सांसद रामस्वरूव शर्मा ने किया दो सड़क परियोजनाओं का भूमि-पूजन

जोगिंद्रनगर –मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रामस्वरूप शर्मा ने जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा की उपस्थिति में शुक्रवार को जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुम्मा व रोपा पद्धर में लगभग नौ करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित होने वाली दो सड़क परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। जिनमें ग्राम पंचायत गुम्मा के अंतर्गत तीन करोड़ 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली गुम्मा-खारसा सड़क जबकि ग्राम पंचायत रोपा पद्धर के तहत पांच करोड़ 68 लाख रुपए की लागत से बनने वाली गलू-भटवाड़ सड़क शामिल हंै। इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि छह किलोमीटर गुम्मा-खारसा सड़क के बन जाने से जहां लगभग 1200 की आबादी को लाभ होगा तो वहीं आठ किलोमीटर गलू-भटवाड़ सड़क निर्मित हो जाने से इस क्षेत्र की लगभग 1500 आबादी लाभान्वित होगी। उन्होंने इन दोनों सड़क परियोजनाओं के कार्य शुरू होने पर संबंधित क्षेत्रों के लोगों को शुभकामनाएं दी। इस उद्योग के स्थापित हो जाने से गुम्मा नमक को पूरी दुनिया में भेजा जा सकेगा। गुम्मा में पशु औषधालय स्थापना को लेकर कहा कि औपचारिकताओं को पूर्ण कर जल्द ही यहां पशु औषधालय भी खोला जाएगा। सांसद ने कहा कि अगले पांच वर्षों में किसी भी सड़क को कच्चा नहीं रहने दिया जाएगा। इस मौके पर जोगिंद्रनगर के विधायक प्रकाश राणा ने कहा कि सांसद राम स्वरूप शर्मा के साथ मिलकर जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है। इससे पहले स्थानीय लोगों द्वारा सांसद रामस्वरूप शर्मा व विधायक प्रकाश राणा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर एसडीएम अमित मैहरा, अधिशाषी अभियंता विद्युत अनिल शर्मा, एसडीओ पीडब्ल्यूडी भरत कुमार, जिला पार्षद संजीव कुमार, प्रधान ग्राम पंचायत गुम्मा सुरेश कुमार, उपप्रधान सुनील नाग, प्रधान रोपा पधर राकेश कुमार, इंदिरा देवी, जोगिंद्र कुमार, अजय वावा के अतिरिक्त विभिन्न पंचायतीराज संस्थाओं के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App