सड़क हादसे में लाहुल की बेटी की मौत

2016 से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में बतौर कैप्टन दे रही थीं सेवाएं

केलांग – आर्मी कैंप जालंधर में मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में बतौर कैप्टन रोहिणी (28) की सड़क हादसे में घायल होने के बाद मौत हो गई है। रोहिणी मूल रूप से लाहुल के गौशाल गांव की रहने वाली थी और कुछ दिन पहले ही 40 दिन की छुट्टी पर अपने दूसरे घर कुल्लू के दुआड़ा आई थीं। बताया जा रहा है  हादसा बीते रविवार को करीब 11 बजे के करीब हुआ था। इस दौरान रोहिणी अपने टीमेट के साथ स्कूटी पर जा रही थीं। इस बीच एक स्पीड ब्रेकर पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। इससे रोहिणी के सिर गंभीर चोट लग गई। इसके बाद वह कोमा में चली गई। बुधवार को उसने दम तोड़ दिया। उधर, कृषि मंत्री डा. रामलाल मार्कंडेय, टीएससी शमशेर सिंह, नवांग उपासक, कांग्रेस के पूर्व विधायक रवि ठाकुर, रघुवीर सिंह ठाकुर, शशि किरण सहित लाहुल के लोगों ने इस घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को कुल्लू जिला के पतलीकूहल स्थित दुआड़ा में रोहिणी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने बताया कि रोहिणी पुत्री हरिचंद वर्ष 2016 में ही सैन्य नर्सिंग सेवा में बतौर कैप्टन तैनात हुई थी। रोहिणी की एक और बहन भी है, जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। रोहिणी का पार्थिव देह गुरुवार देर रात कुल्लू पहुंचेगा और शुक्रवार सुबह पतलीकूहल के समीप दुआड़ा में अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

मुख्यमंत्री भी दुखी

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कैप्टन रोहिणी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्हें कैप्टन रोहिणी के इतनी छोटी आयु में निधन होने से दुख हुआ है। उन्होंने शोक-संतप्त परिवार व परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।