सत्ता में आते ही कर्ज माफ करेगी जेजेपी

By: Oct 14th, 2019 12:02 am

पंचकूला – जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)की वरिष्ठ नेत्री एवं बाढ़डा से प्रत्याशी नैना सिंह चौटाला ने कहा है कि बुजुर्गों के आशीर्वाद और युवाओं के जोश से प्रदेश में जेजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। उन्होंने कहा कि जनता 21 अक्तूबर को भारी संख्या में जेजेपी के चुनाव चिन्ह चाबी का बटन दबाकर सत्ता के अहंकार में डूबी भाजपा को सबक सिखाएगी। साथ ही उन्होंने किसानों से वादा किया कि प्रदेश में जेजेपी की सरकार बनते ही किसानों को कर्ज मुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 152 डी ग्रीन कॉरिडोर के भूमि अधिग्रहण के उचित मुआवजे को लेकर प्रदेश में एक दर्जन से ज्यादा जगह 7 महीने से किसान धरने पर बैठे हैं, जिसका समाधान नहीं निकाला जा रहा है और सात किसानों की शहादत के बाद भी सरकार आंखें बंद किए बैठी है। अलबत्ता किसानों में फूट डालने के लिए अधिग्रहण के मुआवजा राशि में कुछ जगह मामूली इजाफा किया, वहीं बहुत जगह घटा दिए। जननायक जनता पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ है और जेजेपी सरकार बनते ही किसानों को उनकी जमीन के वाजिब दाम दिए जाएंगे, तो वहीं किसानों के कर्जे भी माफ  किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App