सफाई कर्मचारियों की थपथपाई पीठ

By: Oct 29th, 2019 12:30 am

लायंस क्लब नाहन के कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को किया सम्मानित

नाहन –नाहन शहर को संुदर तथा स्वच्छ बनाए रखने में नगर परिषद नाहन के स्वच्छता ग्रही सफाई कर्मचारी महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है। यह बात हिमाचल  विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने सोमवार को एसएफडीए हाल नाहन में लायंस क्लब नाहन द्वारा नगर परिषद नाहन के स्वच्छता ग्रही सफाई कर्मचारी के सम्मान मे आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी पर्यावरण रक्षक के रूप में कार्य कर रहे है । उन्होंने कहा कि लायंस क्लब समाजसेवा पूरे संपर्ण तथा निःस्वार्थ भाव से कर रहा है जिसके लिए यह क्लब  बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सभी का नैतिक दायित्व है जिसके लिए जन सहभागिता अत्यंन्त आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान करे और पोलीथीन का इस्तेमाल न करने की भी अपील की। उन्होंने नाहन शहर की सामाजिक सस्ंथाओं विशेषकर लांयस क्लब से अपील की कि वह नगर परिषद नाहन के सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य जांच हेतु शिविरों  के आयोजन के लिए आगे आएं जिस पर लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने इन सफाई कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन की हामी भरी।  उन्होंने नगर परिषद नाहन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहर में सौ स्वच्छता जागरूकता बोर्ड विभिन्न स्थानों पर स्थापित करें। इस अवसर पर डा. राजीव बिंदल ने शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर परिषद नाहन के लगभग 100 सफाई कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । इस मौके पर लायंस क्लब नाहन की उपाध्यक्ष सिम्मी गर्ग, पूर्व अध्यक्ष अनील मल्होत्रा, राजीव बंसल, पियूष गर्ग, जिला गर्वनर लायंस रमन गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायंस अजय गोयल के अतिरिक्त नगर परिषद नाहन के सहायक अभियंता परवेज, सफाई निरीक्षक अजय गर्ग तथा अहसान भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App