सफाई को रखे जाएंगे दस और कर्मी

सुजानपुर नगर परिषद की बैठक में लिया फैसला, सूखा कूड़ा रखने को बनाया जाएगा शैड

सुजानपुर –शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दस अतिरिक्त सफाई कर्मी रखे जाएंगे। इसके लिए ओपन टेंडर प्रक्रिया होगी। यह फैसला नगर परिषद सुजानपुर की बैठक में बुधवार को लिया गया। बैठक नगर परिषद अध्यक्ष अशोक मेहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में नगर परिषद अधिकारी संजय कुमार, उपाध्यक्ष कमलेश चौधरी के साथ-साथ सभी वार्ड पार्षद और मनोनीत वार्ड पार्षद मौजूद रहे। बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई, जिसमें सबसे पहले सफाई व्यवस्था पर बात हुई। इसमें सर्वसम्मति से बताया गया कि दस नए अतिरिक्त सफाई कर्मी शहर में सफाई के लिए रखे जाएंगे। इसके लिए अलग से ओपन टेंडर प्रक्रिया होगी। इसके अलावा सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दस नए साइकिल रेहडि़यां खरीदी जाएंगी। इसके साथ-साथ वार्ड नंबर दो में बनी पार्किंग जो टूरिज्म विभाग के नाम है, उसे नगर परिषद अपने नाम करवाएगी, जिसके लिए पत्राचार के माध्यम से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान में जहां टैक्सी स्टैंड चल रहा है, उस स्थान को पक्का बनाया जाएगा, जिस पर सभी ने सर्वसहमति दिखाते हुए इस कार्य को शीघ्र से शीघ्र करने को कहा। शहर में सूखे कूड़े को रखने के लिए वार्ड नंबर छह नजदीक गांव सदन के पास एक बड़ा शेड बनाया जाएगा, जहां पर सारा सूखा कूड़ा इकट्ठा होगा। इसके साथ ही टैक्सी स्टैंड के पास देशी सब्जी बेचने के लिए एक स्थान निर्धारित होगा, जहां पर कोई भी व्यक्ति अपने घर पर लगाई गई देशी सब्जी को वहां पर बैठकर बेच सकता है। फैसला लिया गया कि जहां पर जरूरत और भूमि उपलब्ध है, वहां पर शौचालय बनाए जाएंगे। टैक्सी स्टैंड के पास भी शौचालय शीघ्र बनाए जाएंगे। शहर के मुख्य भाग नंबर दो के संपर्क मार्ग को पक्का किया जाएगा और पूरे नाले का चेनेलाइजेशन किया जाएगा। इसके साथ ही सभी वार्डों में एक समान विकास के कार्य लगाए जाएंगे। शहर में जो सरकारी दुकान ने आगे किराए पर चढ़ाई गई हैं, उसकी एक रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। शहर के हर वार्ड में दो-दो सांसद निधि से आई लाइटें लगाई जाएंगी, जो विकास कार्य ठेकेदारों को दिए गए हैं, उन्होंने वह कार्य अभी तक पूरे नहीं किए, उन्हें आगामी कार्य नहीं किए जाएंगे।