सबसे प्यारी मुकूल की चित्रकारी

कला उत्सव में छात्रों ने दी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, एकल गीत प्रतियोगिता में अंजु ने झटका पहला स्थान

ऊना – देहलां स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में गत दिवस जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें 22 सरकारी व गैर-सरकारी स्कूलों के 110 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उत्सव में एकल गीत, एकल नृत्य, वाद्य यंत्र संगीत और चित्रकला जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कला उत्सव में उपायुक्त ऊना संदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि शिकरत की। इस अवसर पर कमांडिंग आफिसर शालिनी अग्निहोत्री विशेष रूप से उपस्थित रहीं। यह जानकारी जिला परियोजना अधिकारी डाइट देवेंद्र सिंह चौहान ने दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में उपायुक्त संदीप कुमार ने कहा कि ऐसे उत्सवों के आयोजन से बच्चों में अपनी संस्कृति को संजोए रखने में मदद मिलती है व छात्रों का सर्वंगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि संस्कृति के सरंक्षण में युवाओं की भूमिका बहुत अहम रहती है। इस दौरान एकल गीत प्रतियोगिता में लड़कियों की श्रेणी में राजकीय (बालिका) वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना की अंजु प्रथम, डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना की स्मृति द्वितीय तथा एसएसआरवीएम ऊना की अनन्या ने तृतीय स्थान अर्जित किया जबकि लड़कों की श्रेणी में डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना का आदर्श प्रथम, स्वदेश मेमोरियल स्कूल मैहतपुर का ऋषभ, राजकीय वरिष्ठ मा.पा. जखेड़ा का छात्र तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार एकल नृत्य प्रतियोगिता के छात्राओं के वर्ग में रावमापा ठठल की साक्षी प्रथम, रावमापा ललड़ी की पल्लवी द्वितीय और रावमापा (बालिका) ऊना की नंदनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल नृत्य छात्रों के वर्ग में डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल के ओंकार ने प्रथम, रावमापा जखेड़ा के केशव ने द्वितीय तथा डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल के ईशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद्य यंत्र संगीत में लड़कियों के वर्ग में रावमापा (बालिका) ऊना की कनिका तथा रावमापा ठठल की वंशिका ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद्य यंत्र संगीत लड़कों के वर्ग में डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल के छात्र आदर्श ने प्रथम, राउपा त्यूड़ी के छात्र बलबिंद्र ने द्वितीय तथा रावमापा जखेड़ा के छात्र सचिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता के लड़कों के वर्ग में जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूवेला के छात्र मुकुल ने प्रथम, रावमापा ललड़ी के छात्र अनिल ने द्वितीय तथा रावमापा भंजाल के छात्र लक्ष्य डडवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में रावमापा पेखुवेला की छात्रा कुलप्रीत ने द्वितीय तथा रावमापा (बालिका) ऊना की छात्रा दिव्यांशी ने तृतीय स्थान अर्जित किया। इस अवसर पर प्रतिभागी स्कूलों के अध्यापकों सहित डाइट के मनीश, महेंद्र, विवेक, संजीव, रणमीक, राज, ललित, राज, अतुल, कुलदीप, भुपिंद्र, अशोक कुमार, ममता, सुखविंद्र, वंदना, सीमा, शुभ लता, उर्वशी, जसविंद्र, सुखवीर, सुषमा व प्रशिक्षु अध्यापक मौजूद रहे।