सभी खाताधारकों का पैसा सुरक्षित

By: Oct 23rd, 2019 12:05 am

पीएमसी घोटाले पर बोला आरबीआई, 30 तक का मांगा वक्त

नई दिल्ली – भारतीय रिजर्व बैंक ने पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों को बड़ी राहत दी है। आरबीआई ने कहा है कि पीएमसी बैंक के खाताधारकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और उनका पूरा पैसा एकदम सुरक्षित है। मंगलवार को आरबीआई के अधिकारियों और पीएमसी बैंक के खाताधारकों की मुंबई में एक बैठक हुई। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि आरबीआई की इस पूरे घटनाक्रम पर पैनी नजर बनी हुई है और गवर्नर इस मामले पर लगातार नजर रख रहे हैं। खाताधारकों को घबराने की आवश्यकता नहीं है और उनका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है। आरबीआई ने खाताधारकों से इस समस्या के समाधान के लिए 30 अक्तूबर तक का समय मांगा। बैठक के बाद खाताधारकों ने कहा कि यदि आरबीआई 30 अक्तूबर तक कोई फैसला नहीं लेता है, तो वह 31 अक्तूबर को फिर से रणनीति बनाएंगे। मंगलवार को पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने मुंबई के आजाद मैदान में बैंक के खिलाफ प्रदर्शन किया। 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App