समय पर हो शिकायतों का निपटारा

By: Oct 25th, 2019 12:01 am

मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना पर मुख्य सचिव के निर्देश

बिलासपुर – मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश सरकार श्रीकांत बाल्दी ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों से जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की फीडबैक ली तथा संबंधित अधिकारियों को विकास कार्यों में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना की समीक्षा करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में इस योजना के तहत लोक निर्माण, डीआरडीए,  आईपीएच, विद्युत तथा पुलिस विभाग से संबंधित अधिक शिकायतें प्राप्त हुई हैं। जिला बिलासपुर से भी इन्हीं विभागों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं। उन्होंनें अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना के तहत लोगों से प्राप्त सभी शिकायतों का समयबद्ध निवारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिए बेहतर योजना है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत महिलाओं को 30 प्रतिशत तथा पुरुषों को 25 प्रतिशत उपदान के रूप में प्रदान की जा रही है।  जिला में निर्धारित लक्ष्य 250 के तहत 217 मामले बैंकों को भेजे गए, जिनमें से 25 मामले बैंकों द्वारा स्वीकृत किए गए। उन्होंने उपायुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि शीघ्र ही बैंकों और संबंधित विभागों के साथ विशेष बैठक का आयोजन करें तथा बैंक अधिकारियों को ऋण मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के उचित दिशा-निर्देश दें। गृहिणी सुविधा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने बताया कि जिला में उज्ज्वला योजना के तहत 14 हजार 461 तथा गृहिणी सुविधा योजना के तहत नौ हजार 451 निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने एम्स में पर्याप्त मात्रा में विद्युत और पानी की आपूर्ति के लिएआईपीएच और विद्युत विभाग को शीघ्र डीपीआर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में बन रहे हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज का निर्माण कार्य 25 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App