सरकाघाट में पार्किंग का काम शुरू

By: Oct 1st, 2019 12:20 am

बहुमंजिला पार्किंग में करीब 200 छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा करने की मिलेगी सुविधा

सरकाघाट –सरकाघाट उपमंडल मुख्यालय पर प्रतिदिन निजी वाहनों को खड़ा करने की समस्या से अब वाहन चालकों और आम जनता को राहत मिलेगी। इस पार्किंग स्थल का शिलान्यास पहली बार वर्ष 2010 के सितंबर महीने में तत्कालीन धूमल सरकार में शहरी विकास मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर द्वारा टीहरा मोड़ पर किया गया था और उस समय एक करोड़ रुपए की राशि हिमुड़ा के पास इस पार्किंग स्थल के निर्माण कार्य के लिए जमा करवा दी गई थी। लेकिन शिलान्यास के स्थान का राष्ट्रीय उच्च मार्ग-70 के अधिकारियों ने निरीक्षण किया और फरवरी, 2013 को तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक बार फिर रामनाली के पास इसका शिलान्यास किया और तीन वर्षों में लागत एक करोड़ रुपए से बढ़कर तीन करोड़ रुपए हो गई और यह राशि भी हिमुड़ा के पास जमा करवा दी गई। लेकिन गत पांच वर्ष कागजी कार्रवाई करने की खाना पूर्ति में ही बीत गए और उसके बाद सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अब दस वर्षों के लंबे अंतराल के बाद शुरू किया गया है। लेकिन निर्माण कार्य की लागत एक करोड़ रुपए से बढ़कर चार करोड़ रुपए हो गई। एसडीएम सरकाघाट ने बताया कि अब निर्माण कार्य की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं और हिमुड़ा ने निर्माण कार्य के टेंडर जारी कर ठेका दे दिया है। उन्होंने बताया कि इस बहुमंजिला पार्किंग में करीब 200 छोटे-बड़े वाहनों को खड़ा करने की सुविधा उपलब्ध होगी और केवल पार्किंग स्थल पर आने वाली मरम्मत के हिसाब से वाहन चालकों से मामूली शुल्क लिया जाएगा। स्थानीय लोगों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर, व्यापारियों विपिन कौशल, नरेंद्र गुप्ता, सतीश कौशल और नगर सुधार समिति के अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने निर्माण कार्य के आरंभ होने पर प्रशासन के प्रति आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App