सर्किट हाउस तक पहुंचना मुश्किल!

फोरलेन में अधिग्रहण की गई भूमि के चलते पूरा नहीं हो पा रहा रास्ता, प्रशासन को नए रास्ते का प्लान करना होगा तैयार

सोलन –सोलन के चंबाघाट में करोड़ों रुपए की लागत से बन रहे सर्किट हाउस तक पहुंचने वाले रास्ते में अड़चन पैदा हो गई है। फोरलेन में अधिग्रहण की गई भूमि के चलते सर्किट हाउस तक पहुंचने वाला रास्ता पूरा नहीं हो पा रहा है। इसके चलते प्रशासन को दिक्कतें खड़ी हो गई हंै। हालांकि प्रशासन को मजबूरी में अब सर्किट हाउस तक पहुंचने के लिए नए रास्ते का प्लान तैयार करेगा।  बता दें कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर सोलन(चंबाघाट) से लेकर कैथलीघाट तक दूसरे चरण में फोरलेन निर्माण कार्य शुरू हो गया है, लेकिन फोरलेन निर्माण के शुरुआत में बाधा खड़ी हो गई है। फोरलेन में सर्किट हाउस को जाने वाला फोरलेन की भेंट चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि पहले इस रास्ते को फोरलेन के सर्विस रोड के साथ जोड़ा जाना था, लेकिन फ्लाईओवर निर्माण के चलते यहां पर्याप्त जगह नहीं बची है। इस कारण इस रास्ते को सर्विस लेन से जोड़ा जाना संभव होता नहीं दिखाई दे रहा है।  गौरतलब हो कि चंबाघाट चौक पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य चला हुआ है। कागजों में इस चौक पर फोरलेन निर्माण के लिए करीब 51 मीटर भूमि है, लेकिन मौके पर 41 मीटर भूमि का अधिग्रहण किया हुआ है। इस 10 मीटर भूमि का अधिग्रहण न होने के कारण न तो सर्विस रोड बन सकता है और न ही सर्किट हाउस को जाने वाला रास्ता बन सकता है। इसके चलते अभी से ही सवाल खड़े हो गए है। सर्किट हाउस तक पहुंचने के लिए अगर मार्ग नहीं बन पाया तो लोगों को करीब 500 मीटर की चढ़ाई पैदल चढ़नी पड़ेगी। इसके चलते करोड़ों रुपए से बने भवन को इस्तेमाल में लाना आसान नहीं होगा।

एसडीएम सोलन ने लिया था जायजा

फ्लाईओवर के निर्माण से पहले एसडीएम के साथ मिलकर फोरलेन निर्माता कंपनी प्रबंधन ने मार्ग का जायजा लिया था और संयुक्त जांच में सर्विस लेन से ही सर्किट हाउस को संपर्क मार्ग देने पर सहमति भी जताई थी। निर्माण के समय अब जमीन कम पड़ गई है। फोरलेन का काम जैसे-जैैसे बढ़ रहा है, सर्विस लेन की किल्लत महसूस हो रही है। निर्माण के दौरान शिमला या चंडीगढ़ जाने वाले और सोलन बाजार की तरफ आने वाले वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रबंध करना मुश्किल हो गया है,  जिससे यहां आगामी दिनों में जाम की स्थिति बन सकती है।