सलापड़ में बस सवार से पकड़ा चिट्टा

By: Oct 21st, 2019 12:20 am

सुंदरनगर पुलिस ने नाके के दौरान पाई कामयाबी, आज होगी कोर्ट में पेशी

डैहर – रविवार सुबह सुंदरनगर थाना पुलिस व स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट मंडी की संयुक्त टीम ने चिट्टा तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह सुंदरनगर थाना पुलिस व स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट मंडी की संयुक्त टीम ने सुंदरनगर के सलापड़ में एक आरोपी से 32.79 ग्राम हेरोइन बरामद की है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम नाकाबंदी पर एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली पर स्थित सलापड़ में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस द्वारा चंडीगढ़ की ओर से मनाली जा रही एचआरटीसी की एक बस को चैकिंग के लिए रोका गया। बस की चैकिंग के दौरान बस में बैठे एक युवक की गतिविधि संदिग्ध होने पर शक के आधार पर उसकी तलाशी ली गई। वहीं चैकिंग के दौरान आरोपी संदीप शर्मा (33) निवासी बीएसएल कालोनी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी से 32.79 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी कमल कांत ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस थाना सुंदरनगर व टीम मंडी की संयुक्त टीम द्वारा सलापड़ में आरोपी संदीप शर्मा से 32.79 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। सोमवार को आरोपी को सुंदरनगर न्यायालय में पेश किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App