सांसद की गोद ली पंचायत में वाई-फाई

By: Oct 15th, 2019 12:30 am

अणुकलां पंचायत घर में शुरू होगी सेवा, हॉट-स्पॉट की भी फेसिलिटी, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिया है गोद

हमीरपुर –हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्र में राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा गोद ली गई अणु कलां पंचायत को जल्द ही वाई फाई सुविधा मिलने वाली है। प्रशासन की ओर से इसके लिए प्रारूप तैयार कर लिया गया है। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने सोमवार को हमीर भवन में एक बैठक के दौरान सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत अणु कलां में किए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अणु कलां को वर्ष 2017 में इस योजना के अंतर्गत लाया गया है। ग्राम पंचायत में विभिन्न विभागों, ग्रामीणों व पंचायत प्रतिनिधियों के आपसी विचार-विमर्श के उपरांत ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत कुल 89 कार्य चिह्नित किए गए थे जिनमें से 67 कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं और 10 का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शेष कार्यों को भी प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के लिए सतत प्रयत्नशील रहें और आगामी बैठक में इसका विस्तृत विवरण भी प्रस्तुत करें। डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत में डिजिटल सेवाएं बेहतर करने के लिए वाई-फाई हॉट-स्पॉट स्थापित किए जा रहे हैं। वर्तमान में राजकीय महाविद्यालय, हमीरपुर स्थित अणु के परिसर में वाई-फाई सुविधा प्रदान कर दी गई है। शीघ्र ही अणु पंचायत घर में भी यह सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी ताकि आसपास के ग्रामीणों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने इसके लिए भारत संचार निगम सीमित (बीएसएनएल) अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत में सौर ऊर्जा चालित लाईटें स्थापित की गई हैं। राजकीय प्राथमिक पाठशाला अणु कलां के भवन की मरम्मत व पाठशाला में डेस्क स्थापित करने पर लगभग एक लाख रुपए व्यय किए गए हैं। इसके अतिरिक्त लगभग एक लाख रुपए की लागत से यहां बैडमिंटन कोर्ट भी स्थापित किया गया है। पंचायत के वार्ड में मिनी स्प्रिंकलर सिंचाई योजना के निर्माण पर लगभग 60 हजार रुपए व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के प्रति यहां ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। शहर से सटी इस ग्राम पंचायत को घर-घर से कूड़ा उठाने की योजना में शामिल किया जा रहा है। प्रारंभिक चरण में लगभग 476 घरों से कूड़ा एकत्र किया जाएगा, जिनमें 212 किराएदार भी शामिल हैं। बैठक में एडीसी रत्तन गौत्तम, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी के.डी. कंवर, स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App