साइंस कांग्रेस में आरके इंटरनेशनल का दबदबा

By: Oct 25th, 2019 12:20 am

नबाही – हाल ही में प्रदेश विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के तत्त्वावधान में 27वीं  सब-डिवीजनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन सब-डिवीजन सरकाघाट के एसपीएस इंटरनेशनल स्कूल अनंतनगर में हुआ, जिसमें लगभग 46 सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के लगभग 500 से अधिक विद्यार्थियों ने साइंस से संबंधित प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। इन प्रतियोगिताओं में आरके इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रत्येक क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन कर जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। साइंस क्विज में सूर्यांश एवं आयुष बन्याल नवमीं व दसवीं कक्षा के वर्ग में प्रथम स्थान और छठी से आठवीं वर्ग के विद्यार्थियों में प्रियल व ज्योति  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नौवीं व दसवीं वर्ग में रोहित शर्मा जमा एक व जमा दो वर्ग की साइंस एक्टिविटी में अंशिका ठाकुर जिला स्तर के लिए चयनित हुए। इसके साथ ही नौवींं व दसवीं वर्ग में आस्था ठाकुर और छठी से आठवीं वर्ग में अक्षत की प्रोजेक्ट फाइल का भी जिला स्तर के लिए चयन हुआ है। इसके साथ ही जमा एक व जमा दो मैथ्स ओलंपियाड में अखिल ने दूसरा व नवमी एवं दसवीं वर्ग में नंदिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बच्चों की इस उपलब्धि पर चेयरमैन रमेश कुमार शर्मा एवं प्रधानाचार्य एसके शर्मा ने बधाई दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App