साइट से डाउनलोड करें फॉर्मेट

सेना भर्ती के उम्मीदवारों को पिं्रट करवाना होगा एफिडेविट प्रारूप

मंडी –मंडी भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल एम. राजराजन ने कहा कि पहली नवंबर से मंडी के पड्डल मैदान में होने वाली भर्ती को लेकर सेना की साइट पर उम्मीदवारों के लिए एफिडेविट का प्रारूप उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि एफिडेविट के नवीन फॉर्मेट को सेना की साइट   222. joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार सेना की साइट पर रैली नोटिफिकेशन में जाकर लेटेस्ट रैली जेसीओ,  ओआर के अंदर आर्मी रिकू्रर्मेंट फॉर सोल्जर जेडी, क्लर्क एसकेटी, सिपाही फार्मा पड्डल ग्राउंड मंडी (एचपी) पहली नवंबर से छह नवंबर 2019’ को  डाउनलोड करें। उसके अंदर अपेंडिक्स बी में  एफिडेविट फार्मेट दिया है, उसे प्रिंट करवाकर 10 रुपए के स्टांप पेपर पर हूबहू टाइप करके नोटरी से प्रतिहस्ताक्षरित करके लाएं। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भर्ती के लिए प्रवेश पत्र, मूल निवासी, चरित्र, शिक्षा प्रमाण पत्र और आधार कार्ड लाना होगा। ओपन स्कूल शिक्षार्थियों को स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र साथ लाना जरूरी है।