साई विजन स्कूल में नवाजे होनहार

By: Oct 22nd, 2019 12:20 am

वार्षिक समारोह में मुख्यातिथि ने थपथपाई पीठ, छात्र-छात्राओं ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम

भोरंज –साई विजन पब्लिक स्कूल भरेड़ी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मंे बतौर मुख्यातिथि डा. सुरेश सोनी, अध्यक्ष एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन धर्मशाला (कांगड़ा) ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर में दीप प्रज्वलित व पूजा-अर्चना से की गई। स्कूल प्रधानाचार्या सुनीता देवी व प्रबंधक वीरेंद्र चौधरी ने समृति चिन्ह व शाल देकर मुख्यातिथि  को सम्मानित किया। प्रधानाचार्या ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल की गतिविधियों से अवगत करवाया।  इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमंे पहाड़ी गाने पर गिद्दे ने वाहवाही लूटी। रोहड़ू जाना मेरी अमिए गाने पर छात्रों ने नाटी डाली व स्किट के माध्यम से समाज को समस्याओं पर प्रकाश डाला गया। नन्हे-मुन्नों के कार्यक्रमों ने भी विशेष वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत मंे मेधावियों को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित भी किया। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जोगिंद्र लाल शर्मा, बीसी कौशल, जगदेव ठाकुर, पुरुषोत्तम लाल शर्मा, प्रीतम चंद सहगल, प्रधान लुद्दर पंचायत सुरेंद्र ठाकुर, अशोक ठाकुर, धमरोल प्रधान विजय, अशोक शर्मा, बलदेव शर्मा, तारा चंद कौंडल, नीलमा अरोड़ा, अश्वनी शर्मा, अनिता देवी,  संजीव कुमार, मनोहर लाल, बीना देवी, पुष्पा देवी, रंजना, उपप्रधानाचार्य राजेश शर्मा इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

इन होनहारों को मिला सम्मान

अकादमी में सर्वश्रेष्ठ रहे बंटी, साक्षी, अंशुल कुमार, अमित कुमार जसवाल, शबनम भारद्वाज, प्रांजल, मानसी जसवाल, अदिति कुमारी, मनीषा, विदुषी ठाकुर, निखिल शर्मा, विशाल कुमार, खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में निकिता, अंशिका शर्मा, अंशिका, कोमल, वर्षा व मोनिका इत्यादि को सम्मानित किया गया, जबकि इंस्पायर्ड विज्ञान कैंप में मानसी जसवाल, मुस्कान शर्मा, उर्वी, भूमिका, अदिति व बेस्ट एनएसएस वालंटियर के लिए मुस्कान व उदय को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App