साई स्कूल के बच्चों को सिखाए फायर फाइटिंग के गुर

नालागढ़ –नालागढ़ उपमंडल के सीनियर सेकेंडरी स्कूल साई में अग्निशमन विभाग के सेवानिवृत अधिकारी द्वारा विद्यार्थियों व अध्यापकों को अग्निशमन यंत्रों के प्रयोग करने व आग बुझाने के उपाय बताए गए। इस दौरान उन्हें सेवानिवृत अग्निशमन अधिकारी आरपी शर्मा ने आग लगने के समय बरती जाने वाली सावधानियों और इससे निपटने के उपाय बताए और यंत्रों को चलाने का अभ्यास करवाया। स्कूल के प्रिंसीपल यशपाल सिंह कंवर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को यह जानकारी प्रदान की गई। सेवानिवृत्त अधिकारी आरपी शर्मा ने बताया कि प्रकार की आग साधारण आग जैसे कि लकड़ी, कागज या कपडे़ में लगने वाली होती है। इसी प्रकार बी प्रकार की आग अलग-अलग पेट्रोलियम पदार्थों में लगने वाली आग है। उन्होंने बताया कि सी प्रकार की आग गैसीय पदार्थों में लगने वाली आग है, जबकि डी प्रकार की आग विभिन्न धातुओं जैसे कि लोहा आदि में लगने वाली आग है। उन्होंने संचालन विधि के बारे में बताया कि यह धीरे-धीरे तापमान बढ़ने से लगती है, संवहन विधि एवं विकिरण विधि आग बुझाने का काम करती है। उन्होंने विभिन्न प्रकार से लगने वाली आग के लिए बुझाने के लिए अलग-अलग विधियां बताई। उन्होंने बताया कि ए प्रकार की आग को पानी से भरे अग्निशमन यंत्र से बुझाया जाता है तथा बी प्रकार की आग को कार्बन डाई ऑक्साइड से भरे अग्निशमन यंत्र से बुझाया जाता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य यशपाल सिंह कंवर ने सेवानिवृत्त अग्निशमन अधिकारी का आभार जताया। उन्होंने बताया कि अग्नि भारी विनाश का कारण बन सकती है, इसलिए सभी विद्यार्थियों को अग्निशमन यंत्र के प्रयोग की जानकारी होनी चाहिए।