साकार स्कूल में संस्थाओं को सम्मान

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

सालाना समारोह के दौरान सामाजिक कार्यों में सहयोग देने पर किया सम्मानित

सुंदरनगर – डोडवां स्थित साकार स्कूल के विशेष बच्चे अब स्पेशल ओलंपिक में भाग ले नाम कमा रहे हैं। वहीं साकार के अनुभवी प्रशिक्षित कोच को इंटरनेशनल लेवल पर कोचिंग व प्रशिक्षण का मौका मिला है। हाल ही में स्कूल की जबना देवी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आबूधाबी में बतौर कोच विशेष ओलंपिक में हिमाचल का प्रतिनिधित्व किया। यह जानकारी संस्था के संस्थापक उमेश शर्मा ने विशेष बच्चों के स्कूल के सालाना समारोह में साझा की। इस वार्षिक समारोह में प्रदेश एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर मुख्यातिथि व न्यूयार्क से आए ई. अंबा प्रसाद वशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। साकार सोसायटी के वार्षिक समारोह में प्रदेश एक्स सर्विसमैन कारपोरेशन के सीएमडी ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने साकार की ओर से सामाजिक योगदान के लिए असहाय सेवा समिति के अध्यक्ष सीएल गुप्ता, रोटरी क्लब की ओर से केडी खोसला, व्यापार मंडल सुंदरनगर व गोसदन की ओर से नरेंद्र गोयल, बीबीएमबी से एसपी शर्मा, विशेष सहयोग के लिए पत्रकार उमेश भरद्वाज, नितेश सैणी व अश्वनी सैणी, वृद्ध आश्रम के अध्यक्ष पीएस गुलेरिया, हॉस्पिटल वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बीबी कौशल, इंजीनियर कालेज, ब्रह्मकुमारी, नेनीका एंटरप्राइजिस, एमबी ट्रेडर्स, आर्ट ऑफ लिविंग, इंटर सोलर सहित अन्य गणमान्य व संस्थाओं को सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App