सात खोखे, खेत में रखी मक्की की फसल राख

By: Oct 29th, 2019 12:28 am

बीबीएन में आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं से लाखों का नुकसान, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशकत से आग पर पाया काबू

नालागढ़ –औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आगजनी की दो अलग-अलग घटनाओं में लाखों का नुकसान हो गया। बरोटीवाला स्थित सब्जी मंडी में सात खोखे अचानक लगी आग में जलकर स्वाह हो गए। जबकि नालागढ़ में भी अचानक लगी आग से एक दिव्यांग किसान की मक्की की फसल राख के ढेर में तबदील हो गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशकत से आग पर काबू पाया। जानकारी के मुताबिक उपमंडल नालागढ़ के ग्राम पंचायत ढ़ांग निहली के गांव ढ़ांग टपरियां में सोमवार को एक किसान की फसल में अचानक आग लगने से करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ। किसान ने तुरंत आग की सूचना दमकल विभाग नालागढ़ को दी, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई थी। जानकारी के अनुसार पीडि़त किसान हरबंस सिंह ने बताया कि घर के नजदीक खेत में मक्की की फसल को एकत्रित करके रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि जब वह खाना खाने के बाद घर के बाहर निकले तो देखा तो खेत में रखी फसल में आग लगी हुई थी, आग लगी देख उन्होंने शोर मचाया। जिसके बाद घर के सभी सदस्य घर से बाहर निकले। आग लगी देख आस-पास के लोग मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत फायर विभाग को दी, लेकिन तब तक पूरी फसल जलकर राख हो गई थी। टीम ने सुलगती आग पर काबू पाया। दमकल विभाग नालागढ़ के लीडिंग फायरमैन कर्म चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर जाकर आग को बुझाया गया। आग लगने से करीब 80 हजार रुपए का नुकसान हुआ है, जबकि लाखों रुपए की संपत्ति बचाई गई। उधर, बरोटीवाला में दीपावाली की रात करीब एक बजे सब्जी मंडी में सब्जी की दुकानों में आग लग गई, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचे और दो वोटर ब्राउजर की मदद से आग पर काबू पाया।  बरोटीवाला में आगजनी से सात सब्जी की दुकानें जलकर राख हो गई दुकान में रखी सभी सब्जियां पूरी तरह जल गई आग से लगभग दो लाख के करीब का नुकसान हुआ है। मामले की पुष्टि करते हुए दमकल अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि  उन्होंने तुरंत दो वोटर ब्राउजर की मदद से आग पर काबू पाया गया।  आग लगने के कारणों का अभी तक कुछ पता चल नहीं पाया है।  आग से लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है और तकरीबन 10 लाख की संपत्ति को जलने से बचाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App