सानिया की मेहंदी सबको भायी

मंडी –राजकीय माध्यमिक पाठशाला पधियूं में भूकंप के दौरान आपदा  से निपटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राइमरी और मिडल स्कूल के बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों व बीएड प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी भाग लिया। मॉकड्रिल का आयोजन जिला आपदा  प्रबंधन से   अमरजीत सिंह (डीडीएमए) व टीम मौजूद रही।  उन्होंने बच्चों को आपदा के समय क्या करना है और आपदा से बचने के लिए क्या उपाय करने हैं। इन सबकी जानकारी दी। स्कूल के इंचार्ज राकेश कौशल ने बताया कि बुधवार को स्कूल में जिला आपदा प्रबंधन की टीम के सहयोग से स्कूल सेफ्टी प्रशिक्षण के तहत किसी भी प्रकार की आपदा आने कि स्थिति में क्या करना है,  उसका एक डैमो दिया गया। इसके अलावा स्कूल में हीरा ईको क्लब के सौजन्य से करवाचौथ के मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें सानिया ने प्रथम, भूमिका ने द्वितीय, पलक ने तृतीय स्थान हासिल किया। जिसमें प्राईमरी और मिडिल स्कूल के बच्चों के अलावा, बच्चों के अभिभावकों, बीएड प्रशिक्षु अध्यापकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी प्रधान अर्चना कुमारी ने की।   इस मौके पर स्कूल स्टाफ  से रेनु गुप्ता, सरोज कुमार प्राइमरी से जगदीश ठाकुर सोनू, अभिभावक व बीएड प्रशिक्षु अध्यापक भी मौजूद रहे।