सामान्य ज्ञान परीक्षा में छाया सेके्रड हार्ट स्कूल

By: Oct 21st, 2019 12:30 am

डलहौजी – भारत विकास परिषद डलहौजी शाखा के तत्त्वावधान में भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रांतीय स्तर पर सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी में किया गया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक चंबा डा. मोनिका भुटुंगरू ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई, जबकि अध्यक्षता डलहौजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. कैप्टन जीएस ढिल्लों ने की। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्वलित करते प्रतियोगिता का विधिवत तरीके से शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में हिमाचल पश्चिमी प्रांत के 14 स्कूलों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता सीनियर व जूनियर दो वर्गों में करवाई गई। जूनियर वर्ग में कक्षा छठी से आठवीं तक और सीनियर वर्ग में नौवीं से जमा दो कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में एबीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठाकुरद्वारा पालमपुर ने पहला, सेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी ने दूसरा और रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर वर्ग में ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल पठियार नगरोटा बगवां पहले, विजन पब्लिक स्कूल बैजनाथ दूसरे और सेेक्रेड हार्ट स्कूल डलहौजी ने तृतीय स्थान हासिल किया। मुख्यातिथि पुलिस अधीक्षक डा. मोनिका भुटुंगरू ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से जहां विद्यार्थियों के ज्ञान में बढ़ोतरी होती है, वहीं ऐसे मंच से अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर भी प्राप्त होता है।  मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के वजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित भी किया। इस मौके पर गुरु नानक पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नवदीप भंडारी, सेक्रेड हार्ट की प्रधानाचार्य सिस्टर मैरी एपिन, भारत विकास परिषद के वाइस चेयरमैन राकेश सचदेवा, क्षेत्रीय सचिव संपर्क मनोज रतन, प्रांतीय महासचिव अरुण कुमार, भारत विकास परिषद के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष डा. जीएस चंदेल, शाखा अध्यक्ष नरेंद्र महाजन, शाखा सचिव जौहर सिंह, कोषाध्यक्ष बलविंद्र सिंह, हिमोत्कर्ष डलहौजी शाखा के अध्यक्ष सतपाल शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App