साहिल व दिव्यांशी बने मिस्टर एंड मिस एल्गोरिदम-2019

By: Oct 7th, 2019 12:20 am

चितकारा यूनिवर्सिटी में सालाना सांस्कृतिक उत्सव के दौरान मनकिरत औलख ने मचाई धमाल

बीबीएन-चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश का सालाना सांस्कृतिक उत्सव एल्गोरिदम-2019 रंगारंग प्रस्तुतियों से सराबोर रहा। एल्गोरिदम में युवा प्रतिभाओं ने जहां अपनी कला और प्रतिभा की अमिट छाप छोड़ी वहीं भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की झलक भी पेश की। एल्गोरिदम-2019 के समापन समारोह की स्टार नाइट का आर्र्कषण रहे पंजाबी गायक मनकिरत औलख के अपने हिट गानों से खूब धमाल मचाई। औलख ने अपने पसंदीदा गानों मुंडा बदनाम हो गया…, जट दे ब्लड दा ग्रुप…, गलां मिठीयां न कर , जट्टा वे…., कमली…, चूड़े वाली बां….. सहित अन्य गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मनकिरत औलख ने जैसे ही स्टेज पर एंट्री ली पुरा पंडाल तालियांे की गड़गड़ाहट से गंूज उठा। पंडाल में मौजूद हजारों युवा औलख के हर गीत पर झुमते थिरकते नजर आए। एल्गोरिदम 2019 में इस वर्ष में कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिनमें हल्ला बोल, फोकलोर, वोग, स्टांप दम्यार्ड, यूफोनियस  यूजन, फन एंड गेम्स, फीफा 19, फोर ए साइड सॉकर, सीएस गो व एट बाल आफ फायर, पब जी, आर्ट नोब्यू, पैंटवाल, जोर्बिंग आदि शामिल हैं। मुख्य आकर्षण रहे मिस्टर और मिस एल्गोरिदम 2019 जिसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । सभी प्रतियोगिताओं में छात्रों ने अपने मनमोहक प्रस्तुतियों से पंडाल में मौजूद हर शख्स का दिल जीत लिया। अपने खुबसूरत डांस मूव्स के लिए चंडीगढ़ के डीएवी कालेज की लस्या को  ‘स्टाप द यार्ड ’ प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया, वहीं अग्रसेन विश्वविद्यालय ने फैंटास्टिक टो नृत्य प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया। यूफोनिक्स यूजन में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के अजय ग्रेवाल ने अपने मनमोहक गानों से सबका मन मोह लिया। स्टुडेंट्स द्वारा किया गए हिमाचल और पंजाब के लोक नृत्यों भांगडा और नाटी ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अभिव्यक्ति जोन में एसडी कालेज चंडीगढ़ की टीम ने हल्ला बोल में पहला स्थान हासिल किया जबकि गेम रेव जोन में खिलाडि़यों के बीच में बहुत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला। गेमिंग केटेगेरी में फीफा में यूआईसीईटी चंडीगढ के साहुल चैपिंयन घोषित किए गए  जबकि चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल की टीम आरओडी पार्टिकल ने काउंटर स्ट्राइक में पहला स्थान हासिल किया, चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल  के ही छात्र निशांत ने पबजी गेम को जीता। डीऐवी कालेज चंडीगढ़ के शरणदीप  ने पेंटिंग की प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया जबकि फन इवेंट्स की प्रतियोगिता में  एसडी कालेज चंडीगढ की टीम ने चार ए साइड सौकर प्रतियोगिता को जीता जबकि चितकारा यूनिवर्सिटी  पंजाब के शेशेंदु ने आठ बाल्स आफ फायर गेम को जीता।  सतीश चंद्र धवन गवर्नमेंट कालेज लुधियाना की टीम ने तीन ऑन तीन बास्केटबाल प्रतियोगिता को जीत लिया। टॉप इट उप में चितकारा यूनिवर्सिटी के तेनजिन ने पहला स्थान हासिल किया। बाहरा यूनिवर्सिटी के साहिल व लवली यूनिवर्सिटी की दिव्यांशी को मिस्टर एंड मिस एल्गोरिदम 2019 अवार्ड से सम्मानित किया गया। एल्गोरिदम 2019 का समापन बडे़ ही शानदार तरीके से हुआ जहां पर प्रो वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा ने विजेताओं को नकद राशि व अन्य इनामों से नवाजा। वहीं चितकारा यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश की प्रो. वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा ने अपने संबोधन में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि एल्गोरिदम 2019 के जरिए स्टूडेंटस को एक ऐसा मंच प्रदान किया गया है जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा को पूरी तरह से दिखाने का मौका मिलता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App