सिलेबस पढ़ाने के बाद रिव्यू करवाना जरूरी

By: Oct 7th, 2019 12:03 am

शिक्षकों को टीचर डायरी में बताना होगा; कितनी बार पढ़ाया पाठ, परीक्षा तक हर महीने शिक्षा विभाग करेगा चैक

 शिमला -बोर्ड के बेहतर रिजल्ट के लिए अब शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से सख्ती अपना ली है। दसवीं, जमा एक, व दो के छात्रों के लिए लर्निंग आउटकम्स तैयार कर लिया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड से लर्निंग आउटकम्स की गाइडलाइन आने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे स्कूल प्रबंधन को बता दिया है। वहीं सख्त आदेश दिए हैं कि टीचर डायरी में छात्रों को पढ़ाई जाने संबंधित जानकारी इसमें डाली जाए। बता दें कि बोर्ड कक्षाओं को पढ़़ाने वाले शिक्षकों को यूनिट वाइज छात्रों को पढ़ाना होगा। वहीं यूनिट वाइज पूरा सिलेबस पढ़ाने के बाद छात्रों से इसे बार-बार रिवाइज्ड भी करवाना होगा। अहम यह है कि शिक्षकों को यह बताना भी जरूरी किया गया है, कितने छात्रों को रिविजन के बाद पाठ समझ में आया है, वहीं कितने ऐसे छात्र हैं, जिन्हें अभी तक सही ढंग से अभी तक पढ़ाया नहीं जा सका है। यानी कि शिक्षा विभाग को यह भी बताना होगा कि नए लर्निंग आउटकम्स के तहत कितने प्रतिशत छात्रों को कक्षाओं में पढ़ना आसान लग रहा है, कितने ऐसे छात्र हैं, जो दूसरे छात्रों से काफी पीछे रह रहे हैं। दरअसल केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद सभी कक्षाओं के लिए अलग लर्निंग आउटकम्स बनाए गए हैं। इसी के तहत बोर्ड कक्षाओं के लिए पहली बार इस तरह की योजना बनाई गई है। बता दें कि दसवीं, जमा एक व दो की कक्षाओं को पढ़ाने वाले छात्रों को टीचर डायरी मेंटेन करना जरूरी बताया गया है। वहीं स्कूल प्रधानाचार्य को टीचर डायरी मेंटेन करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इससे पहले नौवीं कक्षा तक ही शिक्षकों को टीचर डायरी दी गई थी। नौवीं तक यह डायरी टीचर के लिए मेंटेन करना काफी अहम था। बता दें कि  शिक्षा विभाग ने कई बार टीचर डायरी मेंटेन न करने पर जिलों को फटकार भी लगाई है। बता दें कि शिक्षा विभाग के अधिकारी हर माह स्कूलों में जाकर टीचर डायरी चैक करेंगे, विभाग ने इसके लिए टीमें भी गठित कर दी हैं। खास बात यह है कि शिक्षा विभाग डेट व डे को चैक करेगा कि शिक्षकों ने समय पर टीचर डायरी को मेंटेन किया गया है या नहीं। गौर हो कि हाल ही में शिक्षा विभाग ने लगभग 15 हजार स्कूलों में शिक्षकों को टीचर डायरी उपलब्ध करवाई थी। फिलहाल शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से आदेश जारी किए हैं कि स्कूल प्रबंधन जिन बोर्ड कक्षाओं के शिक्षकों के पास डायरी नहीं है, उन्हें उपलब्ध करवाएं। उल्लेखनीय है कि हिमाचल में मार्च माह में बोर्ड परिक्षाओं का आयोजन हो रहा है। इन बोर्ड परीक्षाओं में शिक्षा विभाग इस बार हिमाचल का बेहतर रिजल्ट चाहता है।

सिरमौर को जारी किया रिमाइंडर

शिक्षा विभाग ने सिरमौर जिले को रिमाइंडर जारी कर टीचर डायरी को मेंटेन करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा विभाग की दो टूक है कि सिरमौर जिला व प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं, जो हर माह टीचर डायरी मेंटेन करने में आनाकानी कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App