सिविल सप्लाई की 30 दुकानें जल्द

By: Oct 13th, 2019 12:01 am

खाद्य अपूर्ति विभाग ने मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री को भेजी फाइल

शिमला – प्रदेश सरकार राज्य के सरकारी अस्पतालों में सिविल सप्लाई दवाओें की दुकानें खोलने जा रही है। राज्य खाद्य अपूर्ति विभाग ने दवा दुकानों की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर दी है। ऐसे में अब हिमाचल के ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी अब सस्ती दवाआें की दुकानें खोली जाएंगी। सरकार 30 नई सिविल सप्लाई दवा की दुकानें खोलने की तैयारी कर रही है। हर जिला में दो से तीन दुकानें खोली जाएंगी ताकि ग्रामीणों को सस्ता इलाज मिल सके। अभी तक प्रदेश के सभी छह मेडिकल कालेजों के बाहर तीन-तीन सस्ती दवा की दुकानें खाद्य अपूर्ति विभाग खोलने जा रही है। सरकार में खाद्य अपूर्ति मंत्री रहे किशन कपूर ने नया खाका विभाग से तैयार भी करवा लिया था, लेकिन उनके सांसद बनने के बाद यह काम खटाई में पड़ गया था। अब यह विभाग मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के पास है। इसे देखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने दवा दुकानें खोलने के लिए सरकार से मंजूरी मांगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाद्य अपूर्ति विभाग ने अब नया खाका बनाया है, उसमें प्रदेश मेडिकल कालेजों में सस्ती दवा की दुकानों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। बताया गया कि खाद्य अपूर्ति विभाग के पास विधायकों, जिला परिषद, बीडीसी और पंचायत प्रधानों ने सरकार को दुकानें खोलने के लिए प्रस्ताव भेजे हैं। प्रदेश के  अस्पतालों में और जेनेरिक केंद्र खोलने पर भी सरकार विचार कर रही है। हर जिला में जिन अस्पतालों में मरीजों की ओपीडी अधिक रहती है, वहां सस्ती दवाओं की दुकानें खोलने को सरकार प्राथमिकता देगी। खाद्य आपूर्ति विभाग ने प्रदेश में जहां-जहां भी दुकानें खोली जानी हैं ,उनकी पूरी लिस्ट बना ली है। पहले विभाग ने जो दुकानों की लिस्ट बनाई थी, उसमें 50 स्टेशनों में दुकानें शामिल की गई हैं। अब विभाग ने इनकी संख्या कम कर 30 कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App