सीएससीएल लेगी 440 करोड़ का कर्ज

By: Oct 29th, 2019 12:02 am

कल होने वाली निगम सदन की बैठक में रखा जाएगा प्रस्ताव, लोगों को चौबीस घंटे मिलेगा पानी 

चंडीगढ़ – स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लोगों को चौब्बीस घंटे पानी देने के लिए एगेंस फांसेइस डे डिवेलपमेंट (फेंच डिवेलपमेंट एजेंसी) से  सॉफ्ट ऋण चंडीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड (सीएससीएल) लेने जा रही है। सीएससीएल 440 करोड़ रुपए का कर्ज लेने जा रही है। 30 अक्तूबर को होने वाली निगम सदन की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव लाया जा रहा है। इस प्रस्ताव में स्पष्ट किया गया है कि इस ऋण में से 380 करोड़ का भुगतान शहर की जनता को करना होगा। स्पष्ट है कि नव वर्ष में शङर में जलापूर्ति के दाम भी बढ़ सकते हैं। बाकी की राशि का भुगतान, 60 करोड़ रुपए का भुगतान सीएससीएल करेगा। इस ऋण का भुगतान छह वर्ष बाद किया जाना है। निगम में लाए जा रहे एजेंडे के अनुसार  वर्तमान में औसत घरेलू जलापूर्ति दर  6.07 रुपए प्रति किलोलीटर है। इस ऋण के बाद पानी की दरों को संशोधित करना आवश्यक होगा। घरेलू जलापूर्ति दरों को बढ़ा कर  लगभग आठ रुपए प्रति किलोलीटर करने का प्रस्ताव निगम सदन में लाया जा रहा है ताकि इस ऋण की भरपाई हो सके। निगम के संबंधित अधिकारी का कहना है कि पानी की बढ़ी दरों का केवल प्रस्ताव पारित करना है ताकि फर्म को यह आश्वासन दिया जा सके कि निगम ऋण का भुगतान कर सकता है। ऋण का भुगतान छह वर्ष बाद तब करना है जब काम पूरा हो जाए अतः तब तक पानी की बढ़ी दरें लागू नहीं होंगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App