सीधे रीजनल ड्रग वेयर हाउस से मिलेंगी दवाएं

By: Oct 15th, 2019 12:02 am

पंजाब सरकार का फैसला, अब सप्लाई में नहीं आएगी दिक्कत

चंडीगढ़ – पंजाब सरकार ने सरकारी अस्पतालों में दवाओं की सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए रीजनल ड्रग वेयर हाउस से सीधे तौर पर दवाओं की सप्लाई करने का फैसला लिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने सोमवार को यहां बताया कि पहले जिला अस्पताल रीजनल ड्रग वेयर हाउस से सप्लाई लेकर आगे अस्पतालों को बांटते थे, जिस कारण कई अस्पतालों में जरूरी दवाओं की सप्लाई नहीं हो पाती थीं। उन्होंने कहा कि अब सभी सरकारी अस्पताल दवा रीजनल ड्रग वेयर हाउस खरड़ (मोहाली), बठिंडा और वेरका (अमृतसर) से सीधे तौर से प्राप्त करेंगे। उन्होंने बताया कि सीनियर मेडिकल अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की गई है कि वे अपने अधीन पड़ते अस्पतालों में मिलने वाली सभी मुफ्त दवाओं के स्टॉक को बनाए रखें, जिसके लिए एसएमओ दवाओं की ऑनलाइन मांग ई-औषधि के द्वारा एडवांस में सुनिश्चित करें। श्री सिद्धू ने बताया कि सिविल सर्जनों को भी हिदायतें जारी की गई हैं कि वे निजी तौर पर सरकारी अस्पतालों में जाकर चैक करें कि मरीजों को मुफ्त दवाएं दी जा रही हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों को अपनी जेब से पैसा खर्च कर दवाएं न खरीदनी पड़ें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के लोगों को मानक स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है, जिसके लिए मौजूदा समय में सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दवाओं के स्टॉक उपलब्ध करवाए गए हैं। यदि किसी मरीज को सरकारी अस्पताल में मिलने वाली मुफ्त दवा नहीं मिल रही है,ं तो वह इस संबंधी शिकायत 104 हेल्पलाइन नंबर पर कर सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App