सुबह से ही मंदिरों में लगी श्रद्धालुओं की कतारें, कंजिका पूजन कर लिया मां से आशीर्वाद

By: Oct 7th, 2019 12:20 am

दुर्गाष्टमी पर भक्तों ने की महागौरी की पूजा

नालागढ़ –दुर्गाष्टमी पर्व पर नालागढ़ क्षेत्र के लोगों ने अपने घरों और मंदिरों में जाकर पूजा-अर्चना की और माता रानी का आशीर्वाद लिया। रविवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की उपासना की गई। नवरात्र में भगवती दुर्गा के नौ रूपों की उपासना की जाती है और मां दुर्गा के आठवें स्वरूप मां महागौरी की भक्तों ने पूजा की और कंजिका पूजन भी किया। बताया जाता है कि नवरात्र में दुर्गाजी के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के आठवें विग्रह का नाम महागौरी है और दुर्गा पूजा के आठवें दिन महागौरी की उपासना का विधान है। इनकी शक्ति अमोघ और सदा फलादायिनी है। इनकी उपासनों से भक्तों को सभी कल्मश धुल जाते हैं, पूर्वसंचित पाप भी विनष्ट हो जाते है। पाप-संताप, दैन्य-दुख उनके पास भी नहीं भटकते। वह सभी प्रकार से पवित्र और अक्षय पुण्यों का अधिकारी हो जाता है। इनका वर्ण पूर्णतः गौर है और इस गौरता की उपमा शंख, चंद्र और कुंद के फूल से दी गई है। नालागढ़ शहर के दुर्गा माता मंदिर, बाबा भारती मंदिर, चुहूवाल मंदिर, गबला कुंआ, संतोषी माता मंदिर, तालाब वाला मंदिर, शीतला माता मंदिर, काली माता मंदिर, भल्लेश्वर मंदिर आदि में श्रद्धालुओं की खासी भीड़ नजर आई। नालागढ़ शहर के दुर्गा माता मंदिर में सबसे अधिक भीड़ रहती है। लोग यहां सुबह से लेकर देर रात तक शीश नवाने आते हैं और पूजा-अर्चना करने के बाद मां का आशीर्वाद प्राप्त कर घरों को लौटते हैं। प्रेम ज्योतिष संस्थान नालागढ़ के पंडित प्रेम शर्मा ने कहा कि मां अपने भक्तों पर सदैव आशीर्वाद बनाए रखती है और माता के भक्त पूरे विधि विधान के साथ व्रत रखें और मां की पूजा-अर्चना करें, सभी मनोकामनाएं पूरी होगी। उन्होंने कहा कि मां दुर्गा की सच्चे मन से आराधना की जाए तो मां सभी के दुख हरती है और उन पर अपना आशीष बरसाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App