सुषमा वर्मा की डेढ़ साल बाद टीम में वापसी

By: Oct 8th, 2019 12:06 am

धर्मशाला – भारतीय क्रिकेट टीम में हिमाचल की बेटी सुषमा वर्मा ने एक बार फिर वापसी कर ली है। पहली नवंबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटीगा में होने वाले तीन एकदिवसीय मुकाबलों के लिए सुषमा वर्मा का चयन किया गया है। वर्मा को करीब डेढ़ साल बाद एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट टीम में मौका दिया है। सुषमा वर्मा ने इससे पूर्व 12 अप्रैल, 2018 ने इंग्लैंड की टीम के साथ अपना अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था, जिसके बाद करीब डेढ़ साल तक सुषमा टीम से बाहर रहीं। सुषमा वर्मा ने अंतराष्ट्रीय करियर में 38 एकदिवसीय मैच खेले हैं। वहीं, उन्होंने 19 टी-20 के मुकाबले खेले हैं। उन्होंने करियर में एक टेस्ट मैच भी खेला है। सुषमा ने अपना एकदिवसीय डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ 24 नंवबर 2014 को किया था। सुषमा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने वाली हिमाचल की पहली महिला खिलाड़ी हैं। सुषमा जिला शिमला से संबंध रखती है और वर्तमान में धर्मशाला में प्रैक्टिस करती हैं। प्रदेश सरकार ने सुषमा वर्मा को उनकी बेहतरीन उपलब्ध्यों के लिए पुलिस विभाग में बतौर डीएसपी कार्यभार सौंपा है। सुषमा वर्मा 23 अक्तूबर को भारतीय टीम के साथ वेस्टइंडीज रवाना होगी, जिसके बाद एंटीगा में वेस्टडीज के साथ तीन एकदिवसीय मुकाबले आयोजित किए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App