सेंट सोल्जर कालेज में एनएसएस का महत्त्व बताया

By: Oct 15th, 2019 12:02 am

जालंधर – सेंट सोल्जर कालेज बस्ती दानिशमंदा में एक दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कालेज की सीनियर प्रो. डा. ममता रानी के निर्देशन में लगभग 80 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कालेज  डायरेक्टर डा. अनूप सिंह मुल्तानी ने विद्यार्थियों को एनएसएस का महत्त्व बताते हुए इस कैंप का आरंभ किया। इस अवसर पर कालेज प्रिंसीपल डा. नीरज भी विशेष रूप से उपस्थित थे, जिन्होंने सभी का स्वागत करते हुए एनएसएस में भाग लेने वाले छात्रों को उत्साहित किया। एनएसएस के छात्रों ने अपने आसपास को साफ रखने का संदेश देते हुए सारे कैंपस को साफ किया और इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया। मुल्तानी ने एनएसएस वॉलिंटियर्स को राष्ट्र की उन्नति में एनएसएस के योगदान पर भी प्रकाश डाला और कहा कि जैसे कि कहा जाता है कि सफाई में ही भगवान का वास होता है, वैसे हमारे अपने आसपास की सफाई रखनी बहुत जरूरी है और एनएसएस के वालंटियर्स हैं वे कालेज स्तर पर बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App