सेंसेक्स का नया इतिहास: 40345 अंक पर पहुंचा, निफ्टी भी मजबूत

By: Oct 31st, 2019 1:19 pm
 

घरेलू और वैश्विक सकारात्मक संकेतों और विदेशी निवेशकों की सक्रियता से गुरुवार को बाम्बे शेयर बाजार(बीएसई) का संवेदी सूचकांक नया इतिहास रचते हुए 40344.90 अंक के शिखर पर पहुंच गया।बीएसई आज लगातार तीसरे दिन कारोबार की शुरुआत से जोरदार मजबूती में खुला और इस वर्ष चार जून के 40312 अंक के रिकार्ड को तोड़ दिया ।सरकार की तरफ से कर सुधारों में और रियायत की उम्मीद तथा कई सार्वजनिक उपक्रमों में सरकार की हिस्सेदारी की बिक्री की रिपोर्ट बाजार में नया इतिहास बनाने में मुख्य रुप से मददगार रहीं । वायदा सौदे के पूरा करने के लिए हुई लिवाली भी बाजार को ऊंचा उठाने में सहायक रही ।सेंसेक्स कल के 40051.87 अंक की तुलना में सत्र की शुरुआत में 160.12 अंक ऊपर 40211.99 अंक पर खुला और ऊंचे में 40344.90 का इतिहास रचने के बाद नीचे में 40178.25 अंक तक गिरा । फिलहाल सूचकांक 40282.65 अंक पर 230.78 अंक ऊंचा है ।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी भी इस वर्ष जून के 12103 अंक के रिकार्ड स्तर की तरफ तेजी से बढ़ रहा है । फिलहाल निफ्टी 73.50 अंक की छलांग के साथ 11917.60 अंक पर कारोबार कर रहा है । निफ्टी के 50 शेयरों में से 36 में लाभ और 14 लाल निशान में हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App