सैनिक स्कूल में होनहारों को सम्मान

By: Oct 24th, 2019 12:20 am

सुजानपुर –सैनिक स्कूल सुजानपुर ने अपना 42वां वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह स्कूल प्रांगण में धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि आईपीएस अधिकारी जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल प्राचार्य एवं ग्रुप कैप्टन अमित कुमार पाल, उपप्रधानाचार्य जसकरण सिंह परमार द्वारा की गई। इससे पहले यहां पहुंचे मुख्यातिथि का स्कूल प्रधानाचार्य, उपप्रधानाचार्य के साथ-साथ तमाम स्टाफ सदस्यांे ने स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि द्वारा वीर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर स्कूली छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें बच्चों द्वारा एरोबिक्स लिलिपुट डांस मास पीटी हाई हॉर्स के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।  इस मौके पर मुख्यातिथि ने विजेताओं को सत्र 2018-19 की विभिन्न गतिविधियों में अर्जित मान-सम्मान रूपी इनाम और ट्रॉफी प्रदान की, जिनमें स्कूल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी मेजर सुधीर वालिया कार्क हाउस ट्रॉफी से सतलुज हाउस को सम्मानित किया गया। जीओसी इन सी वेस्टर्न कमांड ट्राफी फॉर अकादमिक एक्सीलेंस भी सतलुज सदन के खाते में गई। स्कूल की एनडीए ट्रॉफी भी सतलुज सदन ने कब्जा जमाया। इसके साथ ही प्राइमरी एक्टिविटी के लिए दी जाने वाली ट्रॉफी को भी सतलुज सदन ने अपने नाम किया। कैप्टन नितिन मेमोरियल ट्रॉफी को रवि सदन ने जीता। इसके साथ ही माइनर गेम्स ट्रॉफी चुनाव सदन ने जीती। कैडेट विपुल चंद्र मेमोरियल ट्रॉफी के लिए स्कूल कैडेट कैप्टन रघुविंद्र प्रताप सिंह को चुना गया। एनसीसी बेस्ट कैडेट के लिए आर्मी विंग में कैडेट प्रत्यूष गौतम, एयर फोर्स विंग में कैडेट अमन कुमार और नेवी विंग में कैडेट अंशुल वर्मा को सर्वोत्तम कैडेट के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ ही कक्षा दसवीं में सीबीएससी सत्र 2018 और 19 में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले 17 छात्रों को लाल रंग के कोट पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैडेट ओजस कक्षा नौवीं व्यास सदन को उनकी लिखी पुस्तक प्लेरिंग कॉस्मिक मैसेज जिसकी प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी सराहना की थी, उसके लिए उसे सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि ने इस अवसर पर बच्चों एवं स्कूल प्रशासन को संबोधित करते हुए उनके अद्भुत प्रदर्शन एवं उपलब्धियों के योगदान की सराहना करते हुए इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते मुख्यातिथि ने मेहनत के महत्त्व को समझाया और कहा कि देश का भविष्य आप सुधारों के ऊपर निर्भर है अगर आप निश्चित ही ऊंचाइयों को छूते हुए उज्जवल और सुदृढ़ होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App