सोना चमकाने वालों से जर बचके

By: Oct 14th, 2019 12:20 am

रामपुर बुशहर- सस्ते दा पर आपके सोने के आभूषणों को धोकर चमकाने का लालच देकर आपको अच्छा खासा चूना लग जाएगा। ऐसे में सोना धोकर चमकाने वालों से सावधान रहें। ऐसे शातिर रामपुर व रोहडू में घूम रहे है। इसका खुलासा रामपुर में पकड़े गए एक सोना धोने वाले शातिर से हुआ है। ये शातिर बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने जब इससे पूछताछ की तो उसने खुलासा किया कि उसके और भी साथी है जो रामपुर और रोहडू की तरफ निकले है। ऐसे में साफ है कि इन शातिरों के जाल में और भी ग्रामीण फंस सकते है। ऐसे में लोगों को इस बारे में जागरूक करना बहुत ही जरूरी है। इन शातिरों ने करवा चौथ से पहले का समय इसलिए चुना कि हर महिला चाहती है कि वह इस त्यौहार के दिन चमका हुआ सोना पहने। लेकिन इन शातिरों के पास ऐसे हथकंडे है कि वह आपकी आंखों के सामने ही आपका सोना गायब कर देंगे। पुलिस थाना रामपुर से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर एक बजे के करीब बिहार के दो लोग रामपुर के साथ लगती भड़ावली पंचायत के नोगली पहुंचे। यहां उन्होंने सुदेश शर्मा, पत्नी मस्त राम शर्मा गांव नोगली की दुकान में पहुंच कर कहा कि वे गोल्ड क्लीनर है और सोना, पीतल, तांबा साफ करते हैं। इस दौरान दुकान में बैठी महिला ने अपने जेवर उन्हें धोने को दिए। आरोपी मिथुन कुमार, पुत्र  गांव जमुनिया, बिहार ने महिला को जेवर धो कर वापस कर दिए, जिनका भार महिला को कम लगा। महिला को शक हुआ तो उसने तुरंत इस बारे पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को धर दबोचा, वहीं उसका एक साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया है कि उसके साथी रोहडू की ओर भी निकले हैं। इस जानकारी के बाद डीएसपी रामपुर ने रोहडू पुलिस को भी इस बारे सूचित किया है और लोगों को जागरूक करने की अपील की है। रामपुर पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार हो गया है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App