सोना 200, चांदी 450 रुपए महंगी

By: Oct 16th, 2019 12:06 am

नई दिल्ली – दिवाली और धनतेरस से पहले जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को 200 रुपए चमककर 39570 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 450 रुपए की छलांग लगाकर करीब एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 47100 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही मामूली गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। लंदन एवं न्यूयार्क से  जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.1 प्रतिशत लुढ़ककर 1490.70 डालर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 1.20 डालर चढ़कर 1498.80 डालर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि ब्रेग्जिट पर इस सप्ताह के अंत में होने वाली बैठक से पहले निवेशकों की सतर्कता के कारण मंगलवार को सोने में मामूली गिरावट देखी गई। गुरुवार और शुक्रवार को ब्रिटेन और यूरोपीय संघ के बीच होने वाली बैठक में यह तय होगा कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बिना किसी समझौते के बाहर होगा या उनके बीच कोई समझौता होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.2 प्रतिशत लुढ़ककर 17.61 डालर प्रति औंस पर आ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App