सोना 230 रुपये चमका, चाँदी भी मजबूत

By: Oct 14th, 2019 3:30 pm

वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपये चमककर 39,370 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। चाँदी भी 110 रुपये की मजबूती के साथ बाजार बंद होते समय 46,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही।
विदेशों में सोना हाजिर 1.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1,492.20 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.10 डज्ञॅलर चमककर 1,493.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि तकनीकी कारणों से आज सोने में मामूली तेजी रही। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर हुई वार्ता को लेकर अब तक काफी सकारात्मक धारणा है, हालाँकि वार्ता का सीमित विवरण ही सामने आ पाया है। इससे निवेशक पूँजी बाजार में निवेश के लिए तैयार हैं। इससे सोने की बढ़त सीमित रही अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17.57 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गयी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App