सोने में मामूली बढ़त, चाँदी 500 रुपये लुढ़की

आभूषण निर्माताओं की ओर से माँग बने रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 10 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 39,520 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जबकि उद्योगों द्वारा ग्राहकी कम रहने से चाँदी 500 रुपये लुढ़ककर 47,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी।विदेशों में पीली धातु में रही गिरावट का असर स्थानीय बाजार पर नहीं दिखा। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 7.80 डॉलर टूटकर 1,507.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 0.20 डॉलर फिसलकर 1,512.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया।बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध को लेकर होने वाली वार्ता से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। वार्ता के नतीजों के बारे में विरोधाभासी कयास सामने आ रहे हैं।अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.09 डॉलर की गिरावट के साथ 17.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी।