सोलन में औजार-मशीनरी की पूजा

By: Oct 29th, 2019 12:20 am

जिला भर में किया गोवर्द्धन पूजन; उद्योगों में मनाया विश्वकर्मा दिवस, मंदिरों में सजे लंगर

सोलन –जिला भर में गोवर्द्धन पूजन व विश्वकर्मा दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिलाभर में विश्वकर्मा दिवस पर औजार और मशीनरी की पूजा-अर्चना की गई। विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर बस ऑपरेटर, मेकेनिक व फैक्ट्रियां पूजा-अर्चना करने के बाद बंद रही। इस दौरान शहर चंबाघाट देउंघाट स्थित कार्यशालाएं बंद रही। सोलन के समीप स्थित मोटर मार्केट देउंघाट चंबाघाट में विश्वकर्मा दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मोटर मार्केट संघ के सदस्योंं ने विश्वकर्मा मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना का आयोजन किया। गोवर्द्धन पूजा के शुभ अवसर पर जिला भर में अनकुट का आयोजन भी किया गया। इस मौके पर भगवान की पूजा-अर्चना की गई व प्रसाद लगाया गया। इस भंडारे में कड़ी-चावल के प्रसाद को सोना चांदी के समान माना जाता है। सनातम धर्म मंदिर के पुजारी प. त्रिभुवन नाथ पांडेय ने कहा कि दिवाली से अगला दिन गोवर्द्धन पूजन व विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने अपनी उंगली से पर्वत को उठाया था, जिसे लोग इस दिन को गोवर्द्धन पूजन के रूप में मनाते हैं। साथ ही इस दिन को विश्वकर्मा दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग अपने औजारों और मशीनों की पूजा करते हंै। उधर, धर्मपुर में सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि गोवर्द्धन पूजन के इस मौके पर मंदिर परिसर में चले भंडारे को लगभग 36 वर्ष हो गए हैं। सभी के सहयोग से भंड़ारा आयोजित किया जाता है व समस्त  लोग व धर्मपुर के आसपास के लोगों द्वारा भंडारे में बढ़-चढ़कर भाग लिया जाता है। इस अवसर पर कमेटी के प्रधान नरेश गुप्ता, उपप्रधान बृजलाल गुप्ता, विकास सिंगला, अजय गर्चा, अंकुर गोयल, मनीष, तनीष, रवि व साहिल ने योगदान दिया। इसके साथ-साथ धर्मपुर के पड़ाव पर मोटर मेकेनिक मार्केट में भी भंडारे का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत धर्मपुर के पूर्व प्रधान प्रेम चंद ने बताया कि इस भंडारे को करते हुए 30 साल हो गए हंै। यह भंडारा समस्त मोटर मार्केट व अन्य लोगों द्वारा आयोजित किया जाता हैं। इसमें पड़ाव, आईटीआई, सिहारड़ी व अन्य जगहों से लोग भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने आते हैं। इस मौके पर  विजय, रूप राम, राम कुमार, कमल, मनीष, सन्नी, हन्नी, अंकुश व अन्य लोगों ने अधिक सहयोग दिया। शहर में एचआरटीसी वर्कशॉप तथा  आईटीआई सोलन में भी औजारों व भगवान विश्व कर्मा की पूजा-अर्चना की गई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App