सोलर प्रोजेक्ट लगाने के 200 तलबगार

By: Oct 29th, 2019 12:01 am

शिमला – हिमाचल के लोग सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाने के इच्छुक हैं। सरकार की योजना के तहत यहां के लोगों ने सोलर परियोजनाएं लगाने के लिए आवेदन किया है। बताया जाता है कि हिम ऊर्जा के पास ऑनलाइन करीब 200 आवेदन आए हैं, जिसमें प्रदेश के लोगों ने प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा जाहिर की है। सूत्रों के अनुसार इन आवेदनों की छंटनी के लिए अब अधिकारियों व विशेषज्ञों की एक कमेटी का गठन किया जाएगा। 23 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदनों की तारीख तय की गई थी। जितने लोगों के आवेदन आए हैं, नियमों के अनुसार उनकी छंटनी की जाएगी और देखा जाएगा कि नियमों पर कितने आवेदक खरे उतरते हैं। नियमों पर खरा उतरने वाले आवेदकों में से 28 मेगावाट तक के प्रोजेक्ट देने के लिए पहले आओ पहले पाओ का सिद्धांत अपनाया जाएगा। पहले किसने आवेदन किया है, उसके बाद तय किया जाएगा कि वह प्रोजेक्ट लेने का हकदार है या फिर नहीं। यदि वह नियमों पर खरा नहीं उतरता है, तो उसके बाद के आवेदन को देखा जाएगा। 250 से 500 किलोवॉट तक के प्रोजेक्ट चुने हुए आवेदनकर्ता को मिलेंगे और एक ही परियोजना एक व्यक्ति को दी जाएगी। इसमें एक व्यक्ति या फिर एक कंपनी हो सकती है। हिमाचल के लोगों के लिए ही यह व्यवस्था रखी गई है, जिन्हें ग्रिड से जुड़ने वाले सोलर प्रोजेक्ट दिए जाएंगे। इसमें प्रदेश सरकार की सबसिडी के अलावा उनकी बिजली को बेचे जाने की व्यवस्था है। उनकी बिजली को बिजली बोर्ड खरीदेगा। जितनी बिजली लोगों के अपने इस्तेमाल में काम आएगी, उसके अतिरिक्त बचने वाली बिजली को वह बेच सकेगा। इसके दाम भी नियामक आयोग ने पहले से तय कर रखे हैं। हिमाचल प्रदेश में सोलर की संभावनाएं उतनी अधिक नहीं हैं, मगर छोटे-छोटे प्रोजेक्ट यहां पर लग रहे हैं। लोग ग्रिड से जुड़ने वाले प्रोजेक्ट लगाने की इच्छा रखते हैं, जिनको पास अपनी जमीन होनी चाहिए। अभी यहां पर बड़े प्रोजेक्टों की संभावनाएं नहीं बन रही हैं। सरकारी क्षेत्र में एक बड़ा प्रोजेक्ट 5 मेगावाट का लगा है, लेकिन उसमें पावर कारपोरेशन को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं लाहुल-स्पीति में एक हजार मेगावाट के प्रोजेक्ट की संभावनाएं हैं, मगर यहां से बिजली को बाहर निकालने की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में हिम ऊर्जा के छोटे प्रोजेक्ट लगाकर यहां पर सोलर के दोहन की सोची गई है। जल्द ही हिम ऊर्जा अपने प्रोजेक्टों का आबंटन यहां के लोगों को करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App