स्क्रब टायफस ने पसारे पांव

टांडा अस्पताल में लगातार बढ़ता जा रहा मरीजों का आंकड़ा, 192 पहुंची संख्या

टांडा -डा. राजंेद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा मंे स्क्रब टायफस रोगियांे का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। अस्पताल में प्रतिदिन इस रोग से ग्रस्त मरीज उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल में इस वर्ष स्क्रब टायफस के रोगियांे की संख्या 192 तक पहुंच चुकी है। वहीं, अस्पताल में इस रोग से तीन रोगियांे की मृत्यु भी हो चुकी है। इसमें दो मरीज जिला कांगड़ा जबकि एक रोगी जिला हमीरपुर से था। बरसात के मौसम में फैलने वाला स्क्रब टायफस के रोगी अभी भी टीएमसी मंे पहुंच रहे हैं। इसमें कांगड़ा सहित जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रांे से रोगी अस्पताल में पहुंच रहे हैं। चिकित्सकांे के अनुसार स्क्रब टायफस संक्रमित पिस्सू के काटने से होता है। इसके काटने के बाद तेज बुखार और सिर तथा जोड़ांे के दर्द होता है। यह बीमारी बरसात के मौसम में ज्यादा फैलती है। इस बार बरसात का मौसम लंबा होने के चलते बीमारी से ग्रस्त मरीज अभी भी अस्पताल में पहुंच रहे हैं। चिकित्सकांे के अनुसार बीमारी के बचाव के लिए शरीर को पूरा ढंक कर रखंे तथा घरांे के आसपास गंदगी तथा खरपतवार को उगने न दंे। घास वाले क्षेत्रांे मंे जाने के दौरान पूरे आस्तीन के कपड़े पहनने चाहिए। इसके अलावा तेज बुखार आने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह लेनी चाहिए। चिकित्सा अधीक्षक टीएमसी डा. सुरिंद्र सिंह भारद्वाज ने बताया कि स्क्रब टायफस के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। अभी तक अस्पताल में 192 मरीज टांडा अस्पताल में आ चुके हैं तथा तीन मरीजांे की इस बीमारी कारण मृत्यु हुई है।