स्टार्ट अप के मामले में भारत का जवाब नहीं

By: Oct 15th, 2019 12:05 am

नई दिल्ली – मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने उच्च शिक्षा में कौशल विकास तथा प्रबंधन कला पर जोर देते हुए कहा है कि भारत स्टार्ट अप के मामले में विश्व में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है और गत तीन सालों में स्टार्ट अप से करीब साढ़े पांच लाख नई नौकरियां लोगों को मिली हैं। श्री अरोड़ा ने सोमवार को एशिया पैसेफिक इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमेंट के बीसवें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में समारोह को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जब कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय बना था तो वह इस मंत्रालय के पहले सचिव बने थे और उन्होंने इस पर बहुत जोर दिया था और इसे रोजगार से जोड़ा था। उन्होंने कहा कि कौशल विकास और उद्यमशीलता का असर ये हुआ कि आईआईटी और आईआईएम के छात्रों ने ही नहीं, बल्कि आईआईएस उत्तीर्ण कर लोगों ने अपने स्टार्ट उप शुरू किए और उन्हें बहुत सफलता मिली। इस संदर्भ में उन्होंने कई उदाहरण पेश किए और कई लोगों के नाम लिए जिन्होंने इस क्षेत्र में एक नया मुकाम बनाया और इस तरह समाज में नए तरह का योगदान भी दिया। उन्होंने छात्रों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे देश की अर्थव्यस्था को मजबूत बनाने के लिए अपना योगदान देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App