स्टेट लेवल में चंबा के 12 खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम

By: Oct 19th, 2019 12:20 am

चंबा –हिमाचल द्गदेश कराटे संघ की ओर से आयोजित द्गदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कांगड़ा जिला के बैजनाथ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में चंबा जिला के 12 खिलाड़ी में दमखम दिखाएगें। प्रतियोगिता में हिस्सा लेेने के लिए चंबा जिला की टीम शुक्त्रवार को बैजनाथ को रवाना हुई। प्रतियोगिता का आयोजन 19 व 20 अक्तूबर को किया जाएगा। जिला कराटे संघ के महासचिव ई0 पवन ठाकुर ने बताया कि अगस्त माह में जिला कराटे संघ द्धारा जिला स्तरीय कराटे द्गतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें उम्दा द्गदर्शन करने वाले खिलाडि़यों का चयन राज्य स्तरीय द्गतियोगिता के लिए किया गया है। पवन ठाकुर ने कहा कि कराटे मानसिक व शारीरिक विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपने बच्चों को कराटे सिखाना चाहते हैं वो किसी भी मान्यता द्गाप्त कराटे संस्थान में अपने बच्चे को द्गवेश दिलवा सकते हैं।  उन्होंने बताया कि मान्यता द्गाप्त कराटे स्टाइल से खेलने वाले खिलाड़ी आगे चलकर खेल कोटे से मिलने वाली नौकरियों के लिए भी पात्र बन जाते हैं। कराटे से संबंधित जानकारी के लिए यदि कोई सहायता चाहे तो वो जिला कराटे संघ के सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली चंबा जिला की टीम में 12 खिलाड़ी व 3 मैनेजमेंट के सदस्य समेत कुल 15 लोग शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App